WWE NXT रिजल्ट्स: 26 साल के सुपरस्टार ने की चौंकाने वाली वापसी, फेमस रेसलर ने चैंपियन बनते हुए इतिहास रचा

NXT
NXT

NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। दरअसल, NXT ने हैलवीन हैवोक स्पेशल एपिसोड आयोजित किया था। यहां कई सारे शॉक्स और सरप्राइज देखने को मिले। इसलिए आइए NXT के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं।

Ad

WWE NXT हैलवीन हैवोक स्पेशल एपिसोड रिजल्ट्स:

- जॉनी गार्गानो और डेमियन प्रीस्ट के बीच शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच के अंत में भुत के कपडे में किसी सुपरस्टार ने एंट्री की और डेमियन प्रीस्ट पर हमला किया। गार्गानो ने इसका फायदा उठाया। अंत में भुत के कपडे में किसी सुपरस्टार ने एंट्री की और डेमियन प्रीस्ट पर हमला किया। उस सुपरस्टार ने गार्गानो को एक पत्थर दिया, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने प्रीस्ट पर अटैक किया। इसके बाद गार्गानो ने प्रीस्ट को पिन किया और NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए इतिहास रचा।

Ad

- बैकस्टेज कैमरन ग्रिम्स काफी डरे हुए लग रहे थे लेकिन NXT के जनरल मैनेजर विलियम रीगल उन्हें अपने साथ ले गए।

- पेट मैकअफी ने ओनी लॉर्कन और डैनी बर्च के साथ एंट्री की। उन्होंने यहां प्रोमो कट किया। उन्होंने बताया कि एडम कोल पर अटैक के पीछे वो थे। साथ ही यहां उन्होंने ओनी लॉर्कन और डैनी बर्च की तारीफ की। इस दौरान कइल ओ'राइली ने एंट्री की और उनकी मदद करने के लिए पीट डन ने एंट्री की। उनका शानदार रिटर्न हुआ और इस दौरान उन्होंने रिंग में एंट्री की। दोनों ही पेट और उनके साथियों को चेतावनी दे रहे थे लेकिन इस दौरान पीट ने पीछे से कइल पर ही हमला कर दिया। इसके बाद सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर काइल ओ'राइली पर हमला किया।

- सेंटोस इस्कोबर ने जेक ऐटलस पर शानदार मैच में एक बड़ी जीत दर्ज की।

- कैमरन ग्रिम्स का सामना डेक्सटर लुमिस से हॉन्टेड हाउस ऑफ टेरर मैच में हुआ। मैच दो पार्ट में दिखाया गया। पहला पार्ट एक अलग जगह पर देखने को मिला और दूसरा पार्ट रिंग में देखने को मिला। इस मैच में जॉम्बी भी देखने को मिले थे और पूरी तरह से मैच में डेक्सटर का पलड़ा भारी रहा। अंत में उन्हें जीत मिली।

- रिया रिप्ली ने एक सिंगल्स मैच में रेचल गोंजेलेज़ को हराया।

ये भी पढ़ें;- AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने दुश्मन को चेतावनी दी, WWE से निकाले गए सुपरस्टार ने दोस्तों को बनाया विरोधी

- बैकस्टेज ड्रेक मेवरिक और किलियन डैन का मजेदार सैगमेंट देखने को मिला।

- टॉमैसो सिएम्पा ने अपना प्रोमो कट किया और यहां पर उन्होंने NXT में आए बदलाव के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने वैल्वेटीन ड्रीम को चेतावनी दी।

- मेन इवेंट में आइओ शिराई ने एक शानदार लैडर मैच में कैंडिस लेरे को पराजित किया और जीत दर्ज की। मैच में मास्क वाले स्टार की एक बार फिर इंटरफेरेंस जरूर हुई लेकिन हैलवीन हैवोक की होस्ट शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने उनपर हमला किया। अंत में जाकर आइओ चैंपियन बनी रही।

Ad

इस तरह से NXT के खास एपिसोड का अंत देखने को मिला।

ये भी पढ़ें:- WWE से जुड़ी 4 बड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिए

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications