AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने दुश्मन को चेतावनी दी, WWE से निकाले गए सुपरस्टार ने दोस्तों को बनाया विरोधी

AEW
AEW

AEW के डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। AEW ने अपने शो के लिए कुछ बढ़िया मैच और सैगमेंट बुक किये थे। कहा जा सकता है कि एपिसोड देखने लायक था। इसलिए आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों के नतीजों और सभी सैगमेंट्स पर नजर डालते हैं।

AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:

- एडम पेज ने AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट के सेमीफइनल में वार्डलॉ को पराजित किया।

- जॉन मोक्सली ने एक विंटेज प्रोमो कट किया और इसमें उन्होंने एडी किंग्सटन के बारे में बात की।

- एडी किंग्सटन ने मैट सिडल को एक शानदार मुकाबले में हरा दिया। उन्होंने मैट को अपने सबमिशन से नहीं छोड़ा जबतक उन्होंने आई क्विट नहीं बोला।

- यंग बक्स और AEW टैग टीम चैंपियंस FTR का इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान दोनों ने अपने ड्रीम मैच के बारे में बात की।

ये भी पढ़ें:- WWE से जुड़ी 4 बड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिए

- टाउन हॉल मीटिंग देखने को मिली जहां कुछ सुपरस्टार्स ने MJF के इनर सर्कल में आने के विषय को लेकर बात की। इस दौरान WWE में काम कर चुके एरिक बिशॉफ भी नजर आए। उन्होंने MJF से कुछ सवाल पूछे। इसने जैरिको और MJF की बढ़ती दोस्ती पर पानी फेर दिया। इस दौरान जैरिको को MJF पर शक होने लगा। इसके चलते उन्होंने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि फुल गियर में जैरिको और MJF का मैच होगा। अगर यहां MJF जीतते हैं तो वो इनर सर्कल में आ जाएंगे। साथ ही अगर जैरिको जीतते हैं तो MJF ग्रुप में नहीं जुड़ेंगे।

- कोडी रोड्स ने लंबरजैक मैच में ऑरेंज कैसीडी को हराया और AEW TNT चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

- सेरेना डीब ने लैला हिर्स्च को हराकर अपनी NWA विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया।

- शॉन स्पीयर्स ने VSK को एक सिंगल्स मैच में आसानी से हरा दिया। यहां क्राउड में बैठे स्कॉर्पियो स्काई के साथ उनकी दुश्मनी टीज़ हुई।

- कैनी ओमेगा ने पेंटा एल जीरो एम को AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट के सेमीफइनल में हरा दिया।

इस तरह से AEW डायनामाइट के शानदार एपिसोड का अंत देखने को मिला।

ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series में टीम Raw का हिस्सा हो सकते हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now