2019 WWE NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट को काफी सफलता मिली थी और आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले लगभग सभी सुपरस्टार्स आज भी NXT टीवी का अहम हिस्सा हैं। वहीं, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाला एक सुपरस्टार (एंजेल गार्जा) वर्तमान समय में मेन रोस्टर में जगह बना चुका है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें स्टोरीलाइन के बीच में ही WWE से रिलीज कर दिया गया थाThe future is NOW on #WWENXT.The 2021 #NXTBreakout competitors are more ambitious and hungrier than ever!Who are YOU siding with?!#NXTGAB pic.twitter.com/cb5o70rjlv— WWE (@WWE) July 7, 2021आपको बता दें, WWE एक बार फिर इस टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स की भी लिस्ट अब सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में कुछ बेहतरीन नाम शामिल हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस बार NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट का विजेता कौन सा सुपरस्टार होने वाला है।WWE NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स की लिस्टट्रे बैक्सटर, कार्मेलो हेज, आंद्रे चेस, जॉस ब्रिग्स, इकमैन जीरो, जो गेसी, ओडेसी जोन्स और ड्यूक हडसन NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट में जगह बना चुके हैं। आपको बता दें, भारतीय सुपरस्टार गुरू राज भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सुपरस्टार्स की रेस में थे।ये भी पढ़ें:-फेमस WWE सुपरस्टार हुआ गिरफ्तार, रोमन रेंस को दी गई धमकी, ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं चाहता दिग्गजThe future is NOW on #WWENXT.The 2021 #NXTBreakout competitors are more ambitious and hungrier than ever!Who are YOU siding with?!#NXTGAB pic.twitter.com/cb5o70rjlv— WWE (@WWE) July 7, 2021हालांकि, 2 जुलाई को 205 लाइव के एक एपिसोड के दौरान गुरू राज, आंद्रे चेस के खिलाफ मैच हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले हफ्ते NXT के एपिसोड के जरिए शुरू हो जाएगा। आपको बता दें, 13 जुलाई (भारत में 14 जुलाई) को इकमैन जीरो vs ड्यूक हडसन के मैच के जरिए NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी।ये भी पढ़ें: 32 साल के फेमस WWE सुपस्टार ने बॉक्सर से सगाई की, इंस्टाग्राम पर खूबसूरत पोस्ट डालकर फैंस को दी जानकारीयह देखना रोचक होगा कि इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स में से कौन बाजी मारता है। आपको बता दें, इसी एपिसोड के दौरान NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस, जॉनी गर्गानो के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे और एंफोर्सर समोआ जो इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!