Cora Jade injured: WWE NXT का हालिया एपिसोड शानदार था। इसके दौरान पूर्व TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस (Jordynne Grace) का मुकाबला कंपनी की एक पूर्व चैंपियन से हो रहा था। इसके दौरान ग्रेस के विरोधी को गंभीर रूप से चोट आ गई। इसके कारण वह रेसलिंग करने में मुश्किल महसूस कर रही थीं। इस स्थिति के चलते रेफरी को एक खतरनाक इशारा करना पड़ा।
कोरा जेड और जॉर्डिन ग्रेस WWE NXT के हालिया एपिसोड में एक मैच का हिस्सा थीं। कोरा ने जॉर्डिन का चेहरा पहले रिंग मैट पर दे मारा और फिर उनपर स्ट्राइक हिट कर दी। जेड ने फिर ग्रेस पर स्टैंडिंग साइडवॉक स्लैम हिट किया, लेकिन उन्हें जॉर्डिन ने मिडल टर्नबकल पर धकेल दिया। पूर्व TNA नॉकआउट्स चैंपियन ने फिर कोरा पर चॉप्स और घुटनों से वार किया। जेड ने पूर्व TNA सुपरस्टार पर ड्रॉपकिक हिट किया, जब ग्रेस रोप्स से बंधी हुई थीं। बिग मामा पंप के निकनेम से जानी जाने वाली जॉर्डिन ने वर्ल्ड्स स्ट्रांगेस्ट स्लैम हिट किया, लेकिन वह अपना स्प्लैश मिस कर बैठीं।
कोरा ने मौके का फायदा उठाया और अपने विरोधी को मैट पर दे मारा। जॉर्डिन ने जैसे ही पलटवार किया और जेड को रिंग के एक किनारे पर धकेला, तो रेफरी को बीच में आना पड़ा। उन्होंने X साइन किया, जो चोट का इशारा होता है, जिसके बाद मेडिकल स्टाफ ने आकर कोरा का हालचाल लेना शुरू कर दिया। उन्हें बैकस्टेज जाने के लिए मदद की जरूरत पड़ी और मुकाबले को खत्म कर दिया गया। जॉर्डिन को रेफरी स्टॉपेज के चलते विजेता घोषित कर दिया गया। यह पहला मौका नहीं है जब कोरा को WWE में चोट लगी है। वह इससे पहले भी चोटिल हो चुकी हैं। अब देखना होगा कि क्या होता है।
WWE सुपरस्टार कोरा जेड ने अपनी चोट पर दी जानकारी
कोरा जेड ने WWE NXT शो के दौरान लगी चोट से जुड़ी जानकारी कुछ समय बाद फैंस के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि उनके घुटने कुछ समय के लिए पत्थर बन गए थे, लेकिन अभी सबकुछ ठीक है। पूर्व NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन ने फैंस का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उनकी चोट को लेकर ध्यान दिया और उनका हालचाल पूछा। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते होने वाले NXT Roadblock में क्या होता है।