NXT का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। WWE ने कुछ अच्छे मैच तय किये वहीं कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। खैर, आइए NXT के एपिसोड के नतीजों पर नजर डालते हैं। WWE NXT रिजल्ट्स:- कुशीडा और लियोन रफ ने जॉनी गार्गानो और ऑस्टिन थ्योरी को NXT डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के शुरुआती राउंड में हराया। .@JohnnyGargano: Sneaky or smart?Both. The answer is both. #WWENXT #DustyClassic @LEONRUFF_ @KUSHIDA_0904 @austintheory1 pic.twitter.com/WSNl6tOPfh— WWE NXT (@WWENXT) January 21, 2021ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों सीएम पंक ने WWE छोड़कर सही निर्णय लिया था- बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला जहां टाइलर रस्ट को ब्रोंसन रिड के खिलाफ मैच मिला। - कैरियन क्रॉस ने ऐशांटे "थी" एडोनिस को काफी आसानी से पराजित किया। मैच के बाद डेसमंड ट्रॉय ने एडोनिस को चेक करने की कोशिश की। क्रॉस ने उनपर भी जबरदस्त हमला किया। - MSK का इंटरव्यू देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक में जीत दर्ज करने का दांवा रखा। - मर्सिडीज मार्टिंज और टोनी स्टॉर्म ने विमेंस डस्टी कप के बारे में बात की और जीत दर्ज करने को लेकर कहा। - लूचा हाउस पार्टी ने डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के ओपनर में इम्पीरियम को हराया। इम्पीरियम पर बड़ी जीत दर्ज करके लूचा हाउस पार्टी ने सबको चौंकाया। - बेथ फीनिक्स और विलियम रीगल ने विमेंस टैग टीम कप सेरेमनी की शुरुआत की। - केसी कैटनजारो और केडन कार्टर ने मर्सिडीज मार्टिंज़ और टोनी स्टॉर्म को विमेंस डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के ओपनर में पराजित किया। आइओ शिराई की वजह से मार्टिंज और स्टॉर्म की हार हुई। The veteran experience of @RealMMartinez cannot be matched! #WWENXT #DustyClassic @KacyCatanzaro pic.twitter.com/kHKYrfLsIT— WWE NXT (@WWENXT) January 21, 2021ये भी पढ़ें;- AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने महीनों बाद दर्ज की बड़ी जीत, पूर्व चैंपियंस पर लगा बड़ा आरोप - NXT चैंपियन फिन बैलर ने विलियम रीगल को बताया कि वो टैग टीम चैंपियंस से बदला लेना चाहते हैं। रीगल ने कहा कि इसके लिए बैलर को एक टैग टीम पार्टनर की जरूरत होगी। - मैककेंजी ने बताया कि ऐशांटे "थी" एडोनिस चोटिल है और वो डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक से बाहर कर दिए गए हैं। - ब्रोंसन रिड ने एक सिंगल्स मैच में टाइलर रस्ट को पराजित किया। - फिन बैलर ने अनडिस्प्यूटेड एरा के लॉकर रूम में एंट्री की और काइल'ओ राइली को टैग टीम पार्टनर बनाने की इच्छा जताई। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग उनपर हमला करने वाले थे। खैर, एडम कोल ने उन्हें रोका और राइली ने ऑफर को स्वीकारा। - सैंटोस इस्कोबर ने प्रोमो कट किया और इस दौरान LHP वहां आए। एक ब्रॉल देखने को मिला जहां कर्ट स्टैलियन ने आकर लूचा हाउस पार्टी को लेगाडो डेल फैंटासमा से बचाया। - किलियन डैन और ड्रेक मेवरिक का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने यहां MSK को अगले हफ्ते पराजित करने के बारे में बात की। - NXT क्रूजरवेट चैंपियन सैंटोस इस्कोबर को कर्ट स्टैलियन के रूप में चैलेंजर मिला। - टिमोथी थैचर ने टॉमैसो सिएम्पा को सबमिशन की मदद से फाइट पीट मैच में पराजित किया। ये मुकाबला काफी खतरनाक था। p a g i n g @PeteDunneYxB #WWENXT #FightPit @NXTCiampa pic.twitter.com/uAniGZFLgI— WWE NXT (@WWENXT) January 21, 2021इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत हुआ।