NXT का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने जबरदस्त काम किया और कई शानदार मैच देखने को मिले। खैर, आइए NXT के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं। WWE NXT रिजल्ट्स:- MSK ने किलियन डैन और ड्रेक मेवरिक को NXT डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के क्वार्टफाइनल्स में पराजित किया और आगे की ओर जगह बनाई। ड्रेक और डैन की हार काफी शॉकिंग थी। Hey Alexa, play "You're My Best Friend" by Queen. #WWENXT #DustyClassic @WWEMaverick pic.twitter.com/Ioig9H9pbV— WWE NXT (@WWENXT) January 28, 2021- बैकस्टेज कर्ट स्टैलियन का इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने सैंटोस इस्कोबर को चेतावनी दी। - रेचल गोंजेलेज और डकोटा काई ने NXT विमेंस डस्टी डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के ओपनिंग राउंड में आलिया और जैसी कमैया को हराया। - बैकस्टेज जॉनी गार्गानो और ऑस्टिन थ्योरी का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने यहां कुशीडा के बारे में बात की। वो दोनों चले गए और वहां डेक्सटर लुमिस नजर आएं। - स्कार्लेट ने NXT लॉकर रूम के लिए पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस की ओर से चेतवनी दी। - टाइलर रस्ट ने लोकल सुपरस्टार को काफी आसानी से पराजित किया। - फिन बैलर और काइल ओ'राइली बैकस्टेज साथ नजर आए। इसके बावजूद दोनों को एक-दूसरे पर भरोसा नहीं था लेकिन उन्हें दुश्मनों का साथ मिलकर सामना करना है। ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस एक जबरदस्त हील है और 2 कारण क्यों उन्होंने बेबीफेस के रूप में शानदार काम किया था- ग्रिजल्ड यंग वेटरेंस ने NXT डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के क्वार्टफाइनल्स में कुशीडा और लियोन रफ को पराजित किया। मैच के बाद रफ और कुशीडा पर ऑस्टिन थ्योरी और जॉनी गार्गानो ने जबरदस्त हमला किया। डेक्सटर लुमिस ने पीछे से ऑस्टिन थ्योरी को डराया। You don't have to get 𝘨𝘳𝘪𝘻𝘻𝘭𝘦𝘥, if you stay 𝘨𝘳𝘪𝘻𝘻𝘭𝘦𝘥.#WWENXT #DustyClassic @JamesDrake_GYT @ZackGibson01 @KUSHIDA_0904 pic.twitter.com/drEnMd4FfY— WWE NXT (@WWENXT) January 28, 2021- बैकस्टेज कर्ट स्टैलियन पर एक बार फिर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा हमला हुआ और WWE ऑफिशियल ने उन्हें चेक दिया। कर्ट ने बताया कि ये लिगाडो ने किया है। विलियम रीगल ने लिगाडो डेल फैंटासमा पर इल्जाम लगाया और इसके चलते दोनों का मैच अगले हफ्ते के लिए गया। रीगल ने उन्हें चेतावनी दी। साथ ही इस्कोबर को इस दौरान संकेत मिले कि कैरियन क्रॉस ने ये सब किया है। - टोनी स्टॉर्म ने NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग की। रिंग में आइओ शिराई और स्टॉर्म के बीच लड़ाई हुई। इस दौरान स्टॉर्म की साथी मर्सिडीज मार्टिंज द्वारा उनपर हमला हुआ। तीनों सुपरस्टार्स के ब्रॉल का अंत हुआ और स्टॉर्म का पलड़ा इस दौरान भारी रहा। - बैकस्टेज ईशा स्कॉट का इंटरव्यू देखने को मिला और उन्होंने ब्रोंसन रिड के बारे में बात की। - इम्पीरियम ने पिछले हफ्ते बड़ी हार के बावजूद अब NXT लॉकर रूम को चेतावनी दी। - ब्रोंसन रिड ने ईशा स्कॉट को सिंगल्स मैच में पराजित कर दिया। ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस को WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियन बनकर जाना चाहिए- बैकस्टेज पुराने दुश्मन टिमोथी थैचर और टॉमैसो सिएम्पा साथ नजर आए और वो अब एक-दूसरे के दुश्मन नहीं थे। - काइल ओ'राइली और फिन बैलर ने ओनी लोर्कन और डैनी बर्च को टैग टीम मैच में पराजित किया। मैच के बाद पीट डन ने एंट्री की और अपने साथियों के साथ मिलकर बैलर और राइली पर हमला किया। अनडिस्प्यूटेड एरा ने एंट्री की लेकिन वो बैलर को नहीं बचा पाए।Look. Shrug. Break Fingers. Bail.That's the @PeteDunneYxB way. #WWENXT @ONEYLORCAN @strongstylebrit @FinnBalor pic.twitter.com/G1eidAKFQq— WWE NXT (@WWENXT) January 28, 2021 इस तरह NXT के एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।