# वाइकिंग रेडर्स vs फोरगोटन सन्स
दोनों टीमें काफी ज्यादा बढ़िया थी और इस वजह से मैच भी बढ़िया निकलकर आया। अंत में रॉ टैग टीम चैंपियंस ने फोरगोटन सन्स को अपना फिनिशर लगाया और जीत हासिल की।
नतीजा: वाइकिंग रेडर्स ने पिनफॉल की मदद से फोरगोटन सन्स को हराया
# डोमिनिक डाइजाकोविच vs एडम कोल (लैडर मैच)
इस मुकाबले के विजेता की टीम को वॉर गेम्स में मैच में फायदा मिलने वाला था। यह मैच बहुत ज्यादा बढ़िया था लेकिन अंत में NXT चैंपियन एडम कोल की जीत हुई।
नतीजा: एडम कोल ने डोमिनिक को हराया
मुकाबले के बाद अनडिसप्यूटेड एरा टीम को स्मैकडाउन और रॉ सुपरस्टार्स ने घेर लिया। इसके बाद रॉ और स्मैकडाउन के बीच भी लड़ाई देखने को मिली। रिंग में ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री की और डोमिनिक को क्लेमोर किक लगा दी।
इसके बाद कीथ ली ने ड्रू पर अटैक करके उन्हें रिंग के बाहर किया। रॉ के आइवार भी वहां आए। अंत में हमें सैथ रॉलिंस और टॉमैसो सिएम्पा के बीच ब्रॉल देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया