Giulia Sends Warning Stephanie Vaquer: WWE NXT के हालिया एपिसोड में स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) के लिए उस समय मुश्किलें बढ़ गई थीं, जब जैडा पार्कर (Jaida Parker) और जॉर्डिन ग्रेस ने उनके लिए परेशानी पैदा कर दी थी। उस समय पूर्व NXT विमेंस चैंपियन जूलिया ने आकर अपने दोस्त को बचाया था। उन्होंने पलक झपकते ही स्टैफनी को धोखा भी दे दिया था। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए चुप्पी तोड़ते हुए वकेर पर निशाना साधा है।
जूलिया ने NXT में पहले स्टैफनी वकेर को बचाया और फिर उनपर नॉर्थन लाइट्स बॉम्ब मूव हिट कर दिया। इसके बाद उन्होंने वकेर की NXT विमेंस चैंपियनशिप को उठाकर यह जाहिर कर दिया था कि वह दोस्ती से ज्यादा टाइटल को जगह देती हैं। दरअसल, Roadblock 2025 में स्टैफनी ने अपनी NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप तो वहीं जूलिया ने अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को दांव पर लगाया था।
यह मैच जीतने वाला रेसलर डबल चैंपियन बनता। स्टैफनी यह मुकाबला जीत गई थीं। उन्होंने बाद में NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को छोड़ दिया था। जूलिया ने पोस्ट डालते हुए अपनी दोस्त स्टैफनी को धोखा देने का कारण बताया और कहा कि दोस्ती से ज्यादा चैंपियनशिप की उन्हें जरूरत है। उन्होंने टाइटल दोबारा हासिल करने की हुंकार भरते हुए कहा,
"मुझे दोस्ती से ज्यादा चैंपियनशिप चाहिए।"
आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
Roadblock 2025 में किस्मत ने जूलिया का साथ नहीं दिया और वह स्टैफनी वकेर के हाथों अपना टाइटल हार गई थीं। अब उनके वापस आने तथा इस हमले के बाद स्टैफनी Stand and Deliver 2025 में एक फैटल फोर वे मैच में जूलिया, जॉर्डिन ग्रेस और जैडा पार्कर के खिलाफ अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी।
WWE से आखिरकार क्यों बाहर हुई थीं जूलिया?
जूलिया Roadblock में स्टैफनी के हाथों चैंपियनशिप इसलिए हार गई थीं क्योंकि उनके वीजा से जुड़ी हुई एक समस्या सामने आई थी। वहीं उस समय यह जानकारी सामने आई थी कि उनको चोट से भी जूझना पड़ रहा था और उसके चलते ही पूर्व Stardom सुपरस्टार से टाइटल ले लिया गया था। अब देखना है कि क्या जूलिया दोबारा NXT विमेंस चैंपियन बनने में सफल होती हैं, या फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।