Real Reasons Giulia Lost NXT Women'sTitle: WWE NXT के हालिया एपिसोड में विमेंस चैंपियन जूलिया (Giulia) और स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) एक विनर टेक ऑल मैच का हिस्सा थीं। इसके दौरान NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन स्टेफनी ने बाजी मारी थी और जूलिया के NXT विमेंस टाइटल रन का अंत हो गया। स्टैफनी डबल चैंपियन बन गईं। अब एक रिपोर्ट में इस फैसले के पीछे की वजह जानकर आपको भी यकीन नहीं होगा। इसके चलते यह मालूम चल गया है कि क्यों जूलिया से उनकी चैंपियनशिप ले ली गई है।
फैंस स्टैफनी वकेर और जूलिया के बीच मैच को लेकर पहले ही हैरान थे। अब इसके फैसले के बाद Wrestling Observer Live के ब्रायन एल्वारेज़ ने बताया है कि आखिरकार क्यों 63 दिनों में ही जूलिया की बादशाहत का अंत हो गया है। उन्होंने इसके लिए एक नहीं, दो कारणों को सबके सामने रखा है। ब्रायन ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि पूर्व NXT विमेंस चैंपियन चोटिल हैं। वहीं उन्हें जानकारी मिली है कि उनके वीजा से जुड़ा हुआ कारण भी इस फैसले की अहम वजह है। ब्रायन ने कहा,
"जूलिया के साथ दो चीजें चल रही हैं। इसमें से जैसा मुझे बताया है, उसके मुताबिक उनके वीजा से जुड़ा हुआ मामला है। इसके साथ ही चोट भी कारण है, जिसे बारे में बताया नहीं गया है।"
WWE सुपरस्टार जूलिया ने अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप कब और किससे जीती थी?
जूलिया ने 7 जनवरी 2025 को हुए New Year's Evil 2025 में रॉक्सेन परेज़ को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वह इसके बाद Vengeance Day 2025 में इस टाइटल को एक फैटल फोर वे मैच में बेली, कोरा जेड और रॉक्सेन परेज़ के खिलाफ रिटेन करने में सफल रही थीं। NXT Roadblock 2025 स्पेशल शो इतना अच्छा नहीं रहा, क्योंकि वहां पर जूलिया अपना टाइटल हार गईं। स्टैफनी पहले से विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप होल्ड कर रही थीं और अब वो NXT विमेंस चैंपियन भी बन गई हैं। जूलिया को फैंस जल्द से जल्द टीवी पर वापस एक्शन में देखना चाहेंगे। स्टैफनी का डबल चैंपियन के रूप में रन रोचक रह सकता है।