"मेरा लक्ष्य Roman Reigns के खिलाफ लड़ना है"- उभरते हुए WWE Superstar ने ट्राइबल चीफ को लेकर दिया बयान, ड्रीम मैचों का किया खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस के खिलाफ लड़ना चाहते हैं फेमस सुपरस्टार
WWE दिग्गज रोमन रेंस के खिलाफ लड़ना चाहते हैं फेमस सुपरस्टार

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का काफी समय से दबदबा देखने को मिल रहा है। उनके पास अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। ट्राइबल चीफ के खिलाफ कई सारे रेसलर्स लड़ना चाहते हैं। इसी बीच NXT सुपरस्टार ट्रिक विलियम्स (Trick Williams) ने अपने लक्ष्य के बारे में बात करते हुए रोमन रेंस के खिलाफ आगे चलकर लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

Denise Salcedo के साथ बात करते हुए ट्रिक विलियम्स ने अपने लिए कुछ ड्रीम मैचों का खुलासा किया। उन्होंने रोमन रेंस की जमकर तारीफ की और उनके खिलाफ भविष्य में लड़ने का लक्ष्य बनाया। उभरते हुए NXT सुपरस्टार ने गुंथर के साथ रिंग में नज़र आने का भी इच्छा जताई। विलियम्स ने बताया कि वो मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को इस बारे में बता चुके हैं। उन्होंने कहा,

"मैं सीधा टॉप पर जाना चाहता हूं। लंबे रन में मेरा लक्ष्य रोमन रेंस के खिलाफ नज़र आना है। वो अभी के सर्वश्रेष्ठ स्टार हैं और इसी वजह से अगर आपके मन में उनके खिलाफ लड़ने की इच्छा नहीं है, तो फिर मुझे नहीं पता कि आप क्या सोच रहे हैं। उनसे पहले मैं गुंथर के साथ काम करने के लिए भी काफी ज्यादा उत्साहित हूं। मुझे उनका खुद को सभी के सामने दिखाने का तरीका पसंद आता है। वो सही मायने में एक रिंग जनरल हैं और मैं हम दोनों को लड़ते हुए देखना पसंद करूंगा। मैंने उन्हें भी इस बारे में बताया है। मैं उस दिन का जरूर इंतजार करूंगा।"

आप नीचे पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE में Roman Reigns की वापसी का ऐलान हो गया है

रोमन रेंस पार्ट-टाइमर के तौर पर काम करते हैं। वो Crown Jewel 2023 में आखिरी बार इन-रिंग एक्शन में दिखे थे। फैंस उन्हें दोबारा टीवी पर देखने के लिए उत्साहित हैं। रोमन के शेड्यूल का खुलासा हो गया है। वो 15 दिसंबर 2023 को SmackDown के एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। यह ट्राइबल चीफ की 2023 में आखिरी अपीयरेंस होगी।

जनवरी 2024 में Royal Rumble प्रीमियम इवेंट से पहले भी रोमन रेंस सिर्फ दो मौकों पर नज़र आने वाले हैं। उम्मीद है कि हेड ऑफ द टेबल वापसी करके रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ाते हुए नज़र आएंगे। रैंडी अब ब्लडलाइन से बदला लेने के लिए SmackDown का हिस्सा बन गए हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now