NXT टेकओवर: पोर्टलैंड का सफलतापूर्वक समापन हो गया। डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए यह महत्वपूर्ण इवेंट था क्योंकि इससे उन्हें AEW के खिलाफ प्रतियोगिता में बढ़िया बढ़त मिलेगी। NXT के पीपीवी हमेशा ही शानदार रहते हैं और कुछ समय पहले खत्म हुआ इवेंट भी बढ़िया रहा। कई सारे बढ़िया रेसलिंग मैच देखने को मिले।
टाइटल चेंज भी हुए और एक बड़ा हील टर्न भी देखने को मिला। एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी तरह टेकओवर में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली और कुछ खराब चीज़ें भी हुई। इसलिए हम बात करने वाले हैं NXT टेकओवर पोर्टलैंड की अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में।
ये भी पढ़ें:- 3 रेसलर्स जिन्हें द अंडरटेकर के साथ WrestleMania में मैच लड़ना चाहिए और 2 जिन्हें नही
#1 अच्छी बात: शार्लेट और रिया की दुश्मनी
रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था और अंत में चैंपियन ने टाइटल डिफेंड किया था। मैच के बाद अचानक से शार्लेट की एंट्री हुई।
उन्होंने रिया पर हमला किया और रेसलमेनिया के लिए बड़े मैच की घोषणा की। WWE ने यह चीज़ NXT टेकओवर में बुक करके काफी अच्छा काम किया है। अब रेसलमेनिया 36 में एक शानदार मैच होगा।
#1 बुरी बात: कई सारे बोच होना
NXT सुपरस्टार्स अमूमन बढ़िया काम करते हैं और ज्यादा गलतियां नहीं करते लेकिन टेकओवर में कुछ बोच देखने को मिले। शो की शुरुआत में कीथ ली और डॉमिनिक ने कई गलतियां की।
इसके अलावा विमेंस चैंपियनशिप मैच में भी बोच देखने को मिले। टेगन नॉक्स भी बोच की वजह से बुरी तरह चोटिल हो सकती थीं। देखा जाए तो इस टेकओवर में कुछ बड़ी गलतियां हुई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं