आज NXT टेकओवर वॉरगेम्स आयोजित किया गया था जो अब सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है। ट्रिपल एच ने इस बड़े इवेंट के दौरान हमें एक बड़ा शॉक भी दिया जब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की NXT में वापसी हुई। इसके अलावा फिन बैलर ने भी बड़ा मैच जीता।खैर, इतने शानदार शो के बाद भी पीपीवी में कुछ बुरी बातें देखने को मिली। आज हम उन्हीं पर गौर करने वाले हैं। इसलिए आइए नजर डालते हैं NXT टेकओवर वॉरगेम्स 3 पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर:#1 अच्छी बात: केविन ओवेन्स का रिटर्नWARGAMES OWENS WARGAMES!!!!@FightOwensFight is the FOURTH member of #TeamCiampa! #NXTTakeOver #WarGames pic.twitter.com/aMH2IaJnIi— WWE (@WWE) November 24, 2019रॉ के एपिसोड में ट्रिपल एच ने केविन ओवेन्स को फिर NXT में आने का न्योता दिया था। इसके बाद लग रहा था कि वह सर्वाइवर सीरीज में अपनी टीम को धोखा दे सकते हैं लेकिन इससे पहले ही वह NXT में चले गए। ये भी पढ़ें:- 7 बड़ी बातें जो WWE ने SmackDown के एपिसोड के दौरान इशारों-इशारों में बताईटीम सिएम्पा को अपना चौथा सदस्य नहीं मिल रहा था। मैच में इस वजह से सिएम्पा की टीम हल्की नजर आ रही थी। बाद में केविन ओवेन्स ने शॉकिंग एंट्री की और अपने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।#1 बुरी बात: बैज़लर को कमजोर दिखाया गयाRHEA JUST PINNED THE CHAMP!!!!!@RheaRipley_WWE & @CandiceLeRae WIN WARGAMES!!!! #NXTTakeOver #WarGames pic.twitter.com/4ZKvhDxWq1— WWE NXT (@WWENXT) November 24, 2019NXT के इस बड़े पीपीवी इवेंट में से कमियां निकाला काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन दो बुरी बातें जो शो के दौरान साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। दरअसल, शायना बैज़लर को आज बहुत ज्यादा कमजोर दिखाया गया।वह NXT विमेंस चैंपियन है और वह मैच के दौरान आसानी से पिन हो गयी। अगर WWE इसके अलावा किसी और सुपरस्टार को रिया रिप्ली द्वारा पिन कराता तो ज्यादा बढ़िया बात होती।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं