आज NXT टेकओवर वॉरगेम्स आयोजित किया गया था जो अब सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है। ट्रिपल एच ने इस बड़े इवेंट के दौरान हमें एक बड़ा शॉक भी दिया जब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की NXT में वापसी हुई। इसके अलावा फिन बैलर ने भी बड़ा मैच जीता।
खैर, इतने शानदार शो के बाद भी पीपीवी में कुछ बुरी बातें देखने को मिली। आज हम उन्हीं पर गौर करने वाले हैं। इसलिए आइए नजर डालते हैं NXT टेकओवर वॉरगेम्स 3 पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर:
#1 अच्छी बात: केविन ओवेन्स का रिटर्न
रॉ के एपिसोड में ट्रिपल एच ने केविन ओवेन्स को फिर NXT में आने का न्योता दिया था। इसके बाद लग रहा था कि वह सर्वाइवर सीरीज में अपनी टीम को धोखा दे सकते हैं लेकिन इससे पहले ही वह NXT में चले गए।
ये भी पढ़ें:- 7 बड़ी बातें जो WWE ने SmackDown के एपिसोड के दौरान इशारों-इशारों में बताई
टीम सिएम्पा को अपना चौथा सदस्य नहीं मिल रहा था। मैच में इस वजह से सिएम्पा की टीम हल्की नजर आ रही थी। बाद में केविन ओवेन्स ने शॉकिंग एंट्री की और अपने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
#1 बुरी बात: बैज़लर को कमजोर दिखाया गया
NXT के इस बड़े पीपीवी इवेंट में से कमियां निकाला काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन दो बुरी बातें जो शो के दौरान साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। दरअसल, शायना बैज़लर को आज बहुत ज्यादा कमजोर दिखाया गया।
वह NXT विमेंस चैंपियन है और वह मैच के दौरान आसानी से पिन हो गयी। अगर WWE इसके अलावा किसी और सुपरस्टार को रिया रिप्ली द्वारा पिन कराता तो ज्यादा बढ़िया बात होती।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 अच्छी बात: फिन बैलर अब प्रिंस बन गए हैं
फिन बैलर की परफॉर्मेंस से साफ पता चल गया कि मेन रोस्टर पर उन्हें कमजोर समझा जाता था। रिडल के साथ मुकाबले के दौरान हमें बैलर का अलग रूप देखने को मिला।
वह फिन बैलर के कैरेक्टर में नहीं बल्कि प्रिंस डेविट के गिमिक के साथ मैच में लड़ रहे थे। प्रिंस डेविट द्वारा उपयोग किये जाने वाले फिनिशर से भी साफ हो गया कि फिन बैलर अपने पुराने कैरेक्टर को फिर जन्म देने वाले हैं।
#2 बुरी बात: डेमियन प्रीस्ट थोड़े धीमे नजर आए
डेमियन प्रिस्ट जरूर एक जबरदस्त परफॉर्मर है लेकिन आज उनके मैच के दौरान वह थोड़े धीमे नजर आ रहे थे। पीट डन और किलियन डेन के सामने प्रीस्ट हल्के दिखाई दे रहे थे।
ऐसा लग रहा था कि वह मैच का पूरी तरह से हिस्सा ही नहीं है। खैर, यह चीज़ बहुत कम जगह नजर आयी लेकिन आने वाले समय में इस सुपरस्टार को इस चीज़ पर सुधार जरूर करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- WWE की बड़ी चैंपियनशिप के लुक में हुआ बड़ा बदलाव