WWE NXT TakeOver WarGames रिजल्ट्स: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने की चौंकाने वाली वापसी, बैलर ने जीता पहला मैच

मेन इवेंट
मेन इवेंट

NXT का बड़ा पीपीवी वॉरगेम्स आयोजित किया गया था। यह पीपीवी काफी ज्यादा खास था क्योंकि हमें यहां मेंस वॉरगेम्स मैच के साथ ही पहली बार विमेंस डिवीज़न का वॉरगेम्स भी देखने को मिला था। इसके अलावा पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने मेन इवेंट में बड़ा मैच लड़ा। खैर, आइए नजर डालते हैं NXT टेकओवर वॉरगेम्स के नतीजों पर:

# विमेन वॉरगेम्स मैच: टीम रिप्ली (रिया रिप्ली, कैंडिस लेरे, टेगन नॉक्स, डकोटा काई) vs टीम बैज़लर (शायना बैज़लर, के ली रे, शिराई, बियांका ब्लेयर)

youtube-cover

मैच की शुरुआत कैंडिस लेरे और शिराई ने की। दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसके बाद टीम बैज़लर की ओर से बियांका ब्लेयर रिंग में आई। दोनों सुपरस्टार्स कैंडिस पर भारी पड़ी लेकिन जल्द ही टीम कप्तान रिया रिप्ली ने रिंग में एंट्री की और अपनी साथी की मदद की।

दोनों टीमों के बीच जबरदस्त लड़ाई चल रही थी जिसके बाद के ली रे रिंग में आई। टीम रिप्ली की ओर से डकोटा काई को रिंग में आना था लेकिन उन्होंने हील टर्न लेते हुए अपनी टीम की टेगन नॉक्स पर अटैक कर दिया जिसके बाद वह एरिना से चली गयी।

ये भी पढ़ें: WWE की बड़ी चैंपियनशिप के लुक में हुआ बड़ा बदलाव

youtube-cover

जबरदस्त अटैक की वजह से टेगन मैच का हिस्सा नहीं बन पाई और उन्हें बैकस्टेज ले जाया गया। बाद में टीम बैज़लर की कप्तान ने रिंग में एंट्री की। अब टीम रिप्ली के पास सिर्फ दो सुपरस्टार्स थे और टीम बैज़लर के पास चार।

ऐसे में हील टीम का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने पूरे मैच में अपना जलवा बिखेरा। अंत में रिया रिप्ली और शायना बैज़लर के बीच लड़ाई चल रही थी, इस दौरान रिप्ली ने विमेंस चैंपियन को स्टील चेयर पर अपना फिनिशर लगा दिया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: टीम रिप्ली (रिया रिप्ली, कैंडिस लेरे) ने टीम बैज़लर को पिनफॉल के मदद से हराया

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# पीट डन vs किलियन डेन vs डेमियन प्रीस्ट (जीतने वाले रेसलर का सामना सर्वाइवर सीरीज में NXT चैंपियन एडम कोल से होगा)

youtube-cover

यह मैच काफी ज्यादा शानदार था। किलियन डेन का पूरे मैच में पलड़ा भारी रहा था। इसके अलावा डेमियन प्रीस्ट ने भी अपने पहले बड़े मैच में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। अंत में पीट डन ने प्रीस्ट पर डेन को अपना फिनिशर लगा दिया। इसके बाद पीट डन की आसानी से जीत हुई।

नतीजा: पीट डन ने डेमियन प्रीस्ट को पिन करके ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत हासिल की

# फिन बैलर vs मैट रिडल

youtube-cover

NXT में आने के बाद यह फिन बैलर का पहला मैच था। मैट रिडल ने मैच के दौरान एक खास चीज़ की जब उन्होंने गोल्डबर्ग के मूव्स का उपयोग किया। दरअसल, रिडल ने स्पीयर के बाद बैलर को जैकहेमर लगाया लेकिन वह पिन नहीं कर पाए। बैलर ने अंत में अपना पुराना फिनिशर लगाकर जीत हासिल की।

नतीजा: फिन बैलर को पिनफॉल की मदद से जीत हासिल हुई

ये भी पढ़ें: 5 चीज़ें जो Survivor Series 2019 के लिए WWE प्लान कर सकता है

# वॉरगेम्स मैच: टीम सिएम्पा (टॉमैसो सिएम्पा, कीथ ली, डोमिनिक डाइजाकोविच, केविन ओवेन्स) vs द अनिडस्प्यूटेड एरा (एडम कोल, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, काइल ओ'राइली, बॉबी फिश)

youtube-cover

इस मुकाबले की शुरुआत टीम कप्तान टॉमैसो सिएम्पा ने की। अनडिस्प्यूटेड एरा की ओर से रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग रिंग में आये। इसके बाद अनडिस्प्यूटेड एरा के ही काइल ओ'राइली ने एंट्री की। दोनों ही सुपरस्टार्स सिएम्पा पर भारी पड़े।

बाद में डोमिनिक ने रिंग में प्रवेश किया, इसके बाद दोनों टीमों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। बॉबी फिश और कीथ ली की मुकाबले में एंट्रेंस के बाद तो मैच और भी ज्यादा खास बन गया। बाद में लीडर एडम कोल को रिंग में आने का मौका मिला।

उन्होंने बहुत सारी टेबल्स रिंग के अंदर अपने साथियों को दी और बाद में रिंग में आए। हर एक फैन को टीम सिएम्पा के चौथे सदस्य के बारे में जानने में रुचि थी। दरअसल, अंतिम सदस्य और कोई नहीं बल्कि केविन ओवेन्स थे।

youtube-cover

इस चौंकाने वाली एंट्री के बाद उन्होंने टीम को जीत हासिल करने में भी काफी ज्यादा मदद की। अंत में स्टील केज के ऊपर से सिएम्पा ने एडम कोल को अपना फिनिशर लगाया। इतनी ऊपर से गिरने के बाद एडम कोल बच नहीं पाए और पिन हो गए।

नतीजा: टीम सिएम्पा ने अनडिस्प्यूटेड एरा को हराया

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Survivor Series 2019 में हो सकती है

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now