NXT का बड़ा पीपीवी वॉरगेम्स आयोजित किया गया था। यह पीपीवी काफी ज्यादा खास था क्योंकि हमें यहां मेंस वॉरगेम्स मैच के साथ ही पहली बार विमेंस डिवीज़न का वॉरगेम्स भी देखने को मिला था। इसके अलावा पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने मेन इवेंट में बड़ा मैच लड़ा। खैर, आइए नजर डालते हैं NXT टेकओवर वॉरगेम्स के नतीजों पर:
# विमेन वॉरगेम्स मैच: टीम रिप्ली (रिया रिप्ली, कैंडिस लेरे, टेगन नॉक्स, डकोटा काई) vs टीम बैज़लर (शायना बैज़लर, के ली रे, शिराई, बियांका ब्लेयर)
मैच की शुरुआत कैंडिस लेरे और शिराई ने की। दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसके बाद टीम बैज़लर की ओर से बियांका ब्लेयर रिंग में आई। दोनों सुपरस्टार्स कैंडिस पर भारी पड़ी लेकिन जल्द ही टीम कप्तान रिया रिप्ली ने रिंग में एंट्री की और अपनी साथी की मदद की।
दोनों टीमों के बीच जबरदस्त लड़ाई चल रही थी जिसके बाद के ली रे रिंग में आई। टीम रिप्ली की ओर से डकोटा काई को रिंग में आना था लेकिन उन्होंने हील टर्न लेते हुए अपनी टीम की टेगन नॉक्स पर अटैक कर दिया जिसके बाद वह एरिना से चली गयी।
ये भी पढ़ें: WWE की बड़ी चैंपियनशिप के लुक में हुआ बड़ा बदलाव
जबरदस्त अटैक की वजह से टेगन मैच का हिस्सा नहीं बन पाई और उन्हें बैकस्टेज ले जाया गया। बाद में टीम बैज़लर की कप्तान ने रिंग में एंट्री की। अब टीम रिप्ली के पास सिर्फ दो सुपरस्टार्स थे और टीम बैज़लर के पास चार।
ऐसे में हील टीम का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने पूरे मैच में अपना जलवा बिखेरा। अंत में रिया रिप्ली और शायना बैज़लर के बीच लड़ाई चल रही थी, इस दौरान रिप्ली ने विमेंस चैंपियन को स्टील चेयर पर अपना फिनिशर लगा दिया और पिन करके जीत हासिल की।
नतीजा: टीम रिप्ली (रिया रिप्ली, कैंडिस लेरे) ने टीम बैज़लर को पिनफॉल के मदद से हराया
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं