WWE NXT Vegeance Day Official Match Card: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Vengeance Day है, जोकि 15 फरवरी को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन वॉशिंग्टन डीसी के केयरफर्स्ट एरीना में होने वाला है। कंपनी ने शो को धमाकेदार बनाने के लिए 6 धमाकेदार मैचो को बुक किया है, जिसमें 4 मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram Postओबा फेमी NXT चैंपियनशिप, गुलिया NXT विमेंस चैंपियनशिप, फैलन हेनले NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप और नाथन फ्रेज़र-Axiom NXT टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। Vengeance Day 2025 की सबसे खास बात यह है कि इसमें सिर्फ NXT रोस्टर के स्टार्स हिस्सा नहीं लेने वाले हैं, बल्कि WWE के मेन रोस्टर के भी कई स्टार्स परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे। बेली, ऑस्टिन थ्योरी, ग्रेसन वॉलर जैसे स्टार्स के ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है। यह मुख्य चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं। इनमें से कोई भी स्टार अगर चैंपियन बनता है तो निश्चित तौर पर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। टाइटल मैचों के अलावा जे'वॉन एवंस, ईथन पेज, ट्रिक विलयम्स और एडी थॉर्प जैसे स्टार्स भी एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि WWE ने इस इवेंट के लिए सिंगल्स, टैग टीम, ट्रिपल थ्रेट, फैटल 4वे और यहां तक कि स्ट्रैप मैच तक को बुक किया है। फैंस के लिए एक्शन की कमी नहीं होगी और उम्मीद की जा सकती है इसमें नए चैंपियंस भी देखने को मिल सकते हैं। खैर, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं NXT Vengeance Day 2025 में होने वाले मैचों की लिस्ट पर:WWE NXT Vengeance Day 2025 में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?-) ओबा फेमी (चैंपियन) vs ग्रेसन वॉलर vs ऑस्टिन थ्योरी (NXT चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)-) फैलन हेनले (चैंपियन) vs स्टैफनी वकेर (NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)-) गुलिया (चैंपियन) vs बेली vs रॉक्सेन परेज़ vs कोरा जेड (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटर 4वे मैच)-) जे'वॉन एवंस vs ईथन पेज (नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच)-) ट्रिक विलियम्स vs एडी थॉर्प (स्ट्रैप मैच)-) नाथन फ्रैज़र और Axiom (चैंपियन) vs जोश ब्रिग्स और योशिकी इनामुरा (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)