Stephanie Vaquer Breaks Silence: WWE NXT के हालिया एपिसोड में फैंस को तगड़ा झटका लगा था। स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaque) के पास NXT विमेंस चैंपियनशिप और विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल था। उन्होंने बड़ा ऐलान करके बताया कि वो नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को छोड़ रही हैं। अब उन्होंने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए यह चौंकाने वाला फैसला लेने का असली कारण बताया है।
स्टैफनी वकेर ने NXT के हालिया एपिसोड से जुड़ी अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसी बीच उन्होंने बताने का प्रयास किया कि वो NXT के विमेंस डिवीजन का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने एक अच्छी लीडर होने के नाते अन्य स्टार्स के भविष्य के लिए बेहतर सोचा और अपनी एक चैंपियनशिप छोड़ दी, ताकि दूसरी रेसलर्स को भी मौका मिले। उन्होंने पोस्ट में लिखा कहा,
"मैं यह साबित कर दिया है कि मैं बिना थकने वाली योद्धा हूं। हालांकि, एक असली लीडर वो ही होता है, जो सिर्फ अपनी निजी सफलता नहीं देखता, बल्कि बलिदान देने के बारे में सोचता है, ताकि वो जिन लोगों को लीड कर रहा है, उनके लिए कुछ अच्छा कर सके।"
आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:
बता दें कि स्टैफनी वकेर ने Vengeance Day 2025 में फैलन हेनली को हराकर NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल जीता था। इसके बाद RoadBlock शो में वकेर और उस समय की NXT विमेंस चैंपियन जूलिया के बीच टाइटल vs टाइटल मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में स्टैफनी ने जीत दर्ज की और डबल चैंपियन बन गईं। हालांकि, स्टैफनी ने अब एक टाइटल छोड़ दिया है। उम्मीद है कि वो NXT विमेंस चैंपियन के तौर पर प्रभावित करेंगी।
WWE द्वारा नई NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन पाने के लिए मैच ऑफिशियल कर दिया गया है
स्टैफनी वकेर ने WWE NXT के हालिया एपिसोड में एक चैंपियनशिप छोड़ दी। इसके बाद ऐलान हुआ कि नई विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन पाने के लिए Stand & Deliver में एक लैडर मैच देखने को मिलेगा। बता दें कि केलानी जॉर्डन ने WWE NXT के इस हफ्ते के शो में ही रॉक्सेन परेज़ और ज़ारिया ने लैश लैजेंड को हराकर लैडर मैच के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। 6 विमेंस स्टार्स के बीच यह लैडर मुकाबला देखने को मिलेगा। अभी चार अन्य नाम सामने आने बाकी हैं। देखना होगा कि किन स्टार्स को मौका मिलता है।