साल 2020 का अंत होने वाला है। ऐसे में NXT में हर बार की तरह 2020 में भी सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले सुपरस्टार्स को अवॉर्ड मिले। दरअसल, 2020 में WWE NXT ने काफी अच्छा काम किया है। कई अच्छे शोज़, पीपीवी और मैच देखने को मिले हैं।इसके चलते हर कोई अवॉर्ड्स के बारे में जानने के लिए उत्साहित था। NXT के इस एपिसोड में अवॉर्ड का आयोजन किया गया था। इस दौरान कई सारे नए सुपरस्टार्स ने अवॉर्ड जीते वहीं कुछ अनुभवी स्टार्स ने भी पुरस्कार अपने नाम किये। खैर, आइए नजर डालते हैं WWE NXT ईयर अवॉर्ड्स 2020 के विजेताओं के बारे में।ये भी पढ़ें;- WWE NXT रिजल्ट्स: RAW सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया, चैंपियन ने मेन इवेंट में मचाया बवालWWE NXT ईयर एंड अवॉर्ड्स 2020 के विजेता- इवेंट ऑफ द ईयर: टेकओवर वॉरगेम्स को इनाम मिला- राइवलरी ऑफ द ईयर: एडम कोल बनाम पैट मैकअफी- ब्रेकआउट स्टार ऑफ द ईयर: शॉट्जी ब्लैकहार्ट- टैग टीम ऑफ द ईयर: अनडिस्प्यूटेड एरा3 YEARS REIGNING #NXTAwardTag Winners, UNDISPUTED ERA, BAY-BAY!And that's not all, @AdamColePro & @roderickstrong will represent UE in the #DustyCup! 💥 #WWENXT #NXTYearEndAwards @theBobbyFish @KORcombat pic.twitter.com/ZpQUrT2tpg— WWE NXT (@WWENXT) December 31, 2020- फीमेल कम्पेटिटिर ऑफ द ईयर: आईओ शिराई- मेल कम्पेटिटिर ऑफ द ईयर: एडम कोल- मैच ऑफ द ईयर: फिन बैलर vs कइल ओ'राइली, NXT चैंपियनशिप मैच (टेकओवर 31)"It means something to me. To me, it's proof. Not only proof that I belong in the ring with you, but proof that I belong at the top of #WWENXT." You deserve it, @KORcombat. #WWENXT #NXTAwardMatch @FinnBalor #NXTYearEndAwards pic.twitter.com/JyI8HPBvse— WWE (@WWE) December 31, 2020ये भी पढ़ें;- AEW Dynamite रिजल्ट्स: ल्यूक हार्पर को दिया गया ट्रिब्यूट, पूर्व WWE स्टार और उनके सबसे अच्छे दोस्त भी हुए भावुक- फ्यूचर स्टार ऑफ द ईयर: ऑस्टिन थ्योरी- कम्पेटिटिर ऑफ द ईयर: आईओ शिराईदेखा जाए तो इस साल भी अनडिस्प्यूटेड एरा का ही पलड़ा भारी रहा। एडम कोल मेल कम्पेटिटिर ऑफ द ईयर बने। इसके साथ ही एडम कोल को पैट मैकअफी के साथ राइवलरी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा टैग टीम ऑफ द ईयर का इनाम भी उन्हें ही मिला। साथ ही कइल ओ'राइली को फिन बैलर के साथ मैच ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। कहा जा सकता है कि 2020 जरूर ही अनडिस्प्यूटेड एरा के लिए यादगार रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।