WWE ऑफिशियल ने Triple H से मुलाकात को लेकर दिया बड़ा बयान, मन में चल रहे सवालों का किया खुलासा

WWE के एम्प्लॉय निक एल्डिस ने अपनी मुलाकात को लेकर कही बड़ी बात
WWE ऑफिशियल निक एल्डिस ने कही बड़ी बात

Nick Aldis & Triple H: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) शो के जनरल मैनेजर निक एल्डिस (Nick Aldis) रेसलिंग देखने वालों के लिए कोई अनजान नाम नहीं हैं। वह 13 अक्टूबर 2023 के एपिसोड में शो के जनरल मैनेजर के तौर पर टीवी पर पहली बार नज़र आए थे। उन्हें ट्रिपल एच (Triple H) ने इंट्रोड्यूस कराया था। निक ने आते ही शो को बेहतर करना शुरू कर दिया था। उन्होंने हर रेसलर के साथ काम किया, इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) भी शामिल हैं।

यह बात और है कि उनके बीच में चीजों की शुरुआत बेहद अच्छी नहीं रही है। रोमन रेंस ने निक एल्डिस के साथ एक बार मीटिंग भी की हुई है। रोमन रेंस ने उनकी अथॉरिटी को चैलेंज करने का प्रयास New Year's Revolution वाले एपिसोड में किया था। इस एपिसोड में एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और एलए नाइट एक ट्रिपल थ्रेट मैच में लड़ रहे थे। इसके विजेता को रोमन के खिलाफ एक चैंपियनशिप मैच मिलना था।

रोमन के दखल के कारण यह मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ था। इसकी वजह से निक ने Royal Rumble में होने वाले मैच को एक फैटल फोर वे कर दिया। निक ने WWE में अपनी शुरुआत और ट्रिपल एच से मुलाकात को लेकर Daily Mail के साथ बात की। इसमें उन्होंने बताया कि वह थोड़े से हैरान थे कि क्या ट्रिपल एच उनके काम के बारे में जानते होंगे। उन्होंने कहा,

"मेरी कोई उम्मीद नहीं थी। मुझे नहीं मालूम था कि ट्रिपल एच यह जानते होंगे कि मैं कौन हूं, और WWE के बाहर मैंने क्या काम किया हुआ है, या मैं किस लायक हूं। आखिरकार उन्हें क्यों ही मालूम होना चाहिए? उनके पास पहले ही बहुत काम है। यह शायद हर्षी शहर की बात है, जब सीना वापस आए थे। मैं एक बैकस्टेज मीटिंग में था, जब ब्रूस प्रिचर्ड ने मुझे अलग बुलाकर कहा कि मैं शारीरिक रूप से कैसा महसूस कर रहा हूं। उनके पास मेरे लिए कोई किरदार था। इसके बाद उन्होंने कई हफ्तों तक कोई बात नहीं की थी।"

क्या Nick Aldis और WWE सुपरस्टार Roman Reigns के बीच में परेशानी जारी रहेगी?

निक एल्डिस ने रोमन रेंस को पहले ही बता दिया था कि वह किसी तरह की बेवजह परेशानी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बावजूद रोमन रेंस उनकी अथॉरिटी को चैलेंज करते रहे हैं। निक ने पिछले हफ्ते रोमन रेंस के ब्लडलाइन मेंबर्स जिमी उसो और सोलो सिकोआ को एक हैंडीकैप मैच का हिस्सा बनाया था।

इस मैच में रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट थे। मैच में सोलो और जिमी को हार मिली थी। इसके बाद सोलो को अनाउंस डेस्क पर पटक दिया गया था। ये देखना होगा कि इस तनातनी के कारण क्या कभी निक और रोमन के बीच में मैच होगा, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now