WWE ऑफिशियल ने लगाया दिग्गज Superstar पर तीन गुना फाइन, वीडियो पोस्ट करके फैंस से मांगी मदद

Ujjaval
WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर पर लगा फाइन
WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर पर लगा फाइन

Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के कारण सीएम पंक (CM Punk) चोटिल हुए थे। इस चीज़ को लेकर मैकइंटायर को कोई निराशा नहीं थी। ड्रू ने बाद में पंक की चोट का मजाक बनाने के लिए टी-शर्ट भी निकाली थी, जिसे WWE ऑफिशियल ने पहनने से इंकार किया था। अब मैकइंटायर ने एक पोस्ट शेयर करके फैंस का ध्यान खींचा है।

Ad

ड्रू मैकइंटायर ने एक शानदार वीडियो पोस्ट की। वो यहां अपना फोन उपयोग करते हुए दिख रहे हैं और इसी बीच उन्होंने वो टी-शर्ट पहनी थी, जहां वो सीएम पंक का मजाक बनाते हुए दिख रहे थे। Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स वहां से निकल रहे थे और उन्होंने अचानक मैकइंटायर को वो टी-शर्ट पहने हुए देखा।

एडम पीयर्स ने बताया कि उन्होंने ड्रू को यह टी-शर्ट पहनने से मना किया था। इसके बावजूद स्कॉटिश स्टार ने ऐसा किया और इसी के चलते उन्हें डबल फाइन देना होगा। ड्रू मैकइंटायर ने तुरंत माफी मांगी और टी-शर्ट निकाल दी। अचानक अंदर से एक और टी-शर्ट निकली। यह देखकर पीयर्स को और गुस्सा गया लेकिन इतनी देर में मैकइंटायर चले गए।

जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने बताया कि अब पूर्व WWE चैंपियन को तीन गुना फाइन देना होगा। ड्रू ने यह वीडियो इस कारण पोस्ट की क्योंकि वो फैंस से उनकी यह टी-शर्ट खरीदने की मांग कर रहे हैं, ताकि वो एडम द्वारा लगाए गए फाइन को भर पाएं। मैकइंटायर ने कैप्शन में लिखा,

"यह फाइन भरने में मेरी मदद करने के लिए मेरी टी-शर्ट खरीदिए।"

आप नीचे ड्रू मैकइंटायर से जुड़ी यह वीडियो पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE Raw में Drew Mcintyre के कारण Sami Zayn को मिली हार

WWE Raw के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन और शिंस्के नाकामुरा के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। मुकाबले के अंत में सैमी जीत के करीब आ गए थे लेकिन ड्रू मैकइंटायर का दखल देखने को मिला। सैमी का ध्यान भटक गया और शिंस्के नाकामुरा ने फायदा उठाकर जीत हासिल की। मैच के बाद मैकइंटायर और नाकामुरा ने मिलकर सैमी पर हमला किया था। बाद में कोडी रोड्स ने आकर सैमी को बचाया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications