Aleister Black Officially Back WWE Roster: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में काफी बवाल मचा। WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद ब्लू ब्रांड का पहला शो एकदम बढ़िया रहा। इसी बीच पूर्व NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की थी। अब ब्लैक की वापसी को WWE ने ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म कर दिया है।
काफी हफ्तों से वीडियो पैकेज द्वारा किसी स्टार के SmackDown में आने के संकेत मिल रहे थे। आखिर ब्लू ब्रांड के शो में ऐसा हो गया। द मिज़ ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और इसी बीच नए स्टार्स के लगातार WWE में आने पर बात की। अचानक लाइट बंद हुई और फिर एलिस्टर ब्लैक ने वापसी की। वो चार साल बाद दोबारा WWE का हिस्सा बने। ब्लैक ने रिंग में आकर द मिज़ को कंफ्रंट किया और उनपर ब्लैक मास मूव लगाया।
अब WWE में उनकी ऑफिशियल तौर पर एंट्री हो गई है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एलिस्टर का प्रोफाइल पेज अपडेट कर दिया है। उन्हें एलुमनाई सेक्शन से हटाकर WWE के मौजूदा रोस्टर में जोड़ दिया गया है। उनकी प्रोफाइल से यह चीज क्लियर होती है कि वो SmackDown में ही आगे काम करते हुए दिखाई देने वाले हैं। उनके नाम के ऊपर ब्लू ब्रांड का लोगो बना हुआ है।
आप नीचे एलिस्टर ब्लैक की अपडेट हुई प्रोफाइल देख सकते हैं:
WWE SmackDown में एलिस्टर ब्लैक की पत्नी के लिए भी आया खास मोमेंट
एलिस्टर ब्लैक के लिए WWE में वापस आना सिर्फ खास पल नहीं था, बल्कि उनके लिए यह शो एक अन्य कारण से भी खास रहने वाला है। उनकी पत्नी ज़ेलिना वेगा काफी सालों से WWE में हैं लेकिन वो सिंगल्स चैंपियन नहीं बनी थीं। SmackDown के आखिरी शो के दौरान ही ज़ेलिना ने चेल्सी ग्रीन को हराया और नई विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गईं। वेगा की जीत देखकर फैंस बेहद खुश हो गए थे। ज़ेलिना वेगा की जीत के बाद एक खास पोस्ट भी सामने आया। उनकी एलिस्टर ब्लैक को मिस करते हुए फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। पति-पत्नी के लिए यह पल हमेशा ही यादगार रहने वाला है।