WWE WrestleMania 41 में The Rock आएंगे नज़र? रिपोर्ट में बड़ी जानकारी आई सामने

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक पर बड़ा अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक पर बड़ा अपडेट (Photo: WWE.com)

The Rock WrestleMania Status: द रॉक (The Rock) के WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) स्टेटस को लेकर काफी ज्यादा कन्फ्यूजन है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि रॉक ने WrestleMania 41 में नज़र आने से इंकार कर दिया है। इसके बाद रॉक ने कहा था कि सभी अफवाहें एकदम गलत हैं। इसके बाद ही रॉक के इस बड़े शो का हिस्सा बनने को लेकर फैंस के मन में सवाल है। अब एक भरोसेमंद सोर्स ने बड़ा खुलासा किया है।

Ad

WrestleVotes Radio ने अपने शो द्वारा WWE दिग्गज के WrestleMania में नज़र आने की संभावना पर बात की। JoeyVotes और TC ने फैंस को अपडेट देते हुए बताया कि WWE ऑफिशियल्स को शुरुआत से उम्मीद है कि द रॉक लास वेगास में होने वाले WrestleMania 41 के लिए उपलब्ध रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार फाइनल बॉस बड़े फैसले खुद नहीं ले रहे हैं लेकिन क्रिएटिव डायरेक्शन से खुश हैं। अफवाहों की मानें, तो द रॉक, रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है।

Ad

ध्यान रखने वाली बात यह है कि चीज़ें बदल सकती हैं। कई बार देखा गया है कि WWE में प्लान बदल जाते हैं। अगर रॉक के शेड्यूल में समय नहीं निकला, तो वो WrestleMania 41 मिस भी कर सकते हैं।

WWE WrestleMania 40 में द रॉक ने लड़ा था बड़ा मैच

WrestleMania 40 में द रॉक एक बड़े मैच का हिस्सा बने थे। उन्होंने रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना में किया था। यह मैच काफी जबरदस्त रहा और रॉक ने TKO बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा होने की पावर का फायदा उठाकर मैच में काफी बार चीटिंग की। रेफरी इसी वजह से कुछ भी बड़ा कदम नहीं उठा पाए। अंत में रॉक ने अपनी टीम को जीत दिला दी।

रॉक और रोमन रेंस की इस जीत के साथ WrestleMania 40 की नाईट 2 के मेन इवेंट में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ गई। रोमन रेंस और कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए हुए इस मैच को खास बनाया। रॉक भी यहां दखल देने आए लेकिन अंडरटेकर ने उनपर हमला कर दिया। अंत में कोडी ने रोमन को हराकर चैंपियनशिप जीत ली।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications