2.ब्रॉक लैसनर
'एंकल लाॅक' कर्ट एंगल के महत्वपूर्ण मूव्स में से एक है। अमेरिकी ओलंपिक हीरो कर्ट एंगल ने अपने इस मूव से कई बड़े-बड़े रैसलर्स को परास्त किया है,पर कुछ रैसलर्स ऐसे भी थे, जो कर्ट एंगल के एंगल लॉक से बच निकले। पर एक समय ऐसा भी आया, कि कर्ट एंगल का अपना मूव खुद उन्हीं पर भारी पड़ गया।
सितम्बर 2003 को कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर के बीच आयरन मैच चल रहा था, इस मैच के दौरान काफी ड्रामा हुआ, कर्ट एंगल को चेयर से पीटने के कारण ब्रॉक लैसनर पहला फॉल डिसक्वॉलिफिकेशन के कारण हार गए। पहले फॉल में हारने के बाद ब्रॉक लैसनर गुस्से से तिलमिलाए हुए थे, उन्होंने रिंग में पड़े कर्ट एंगल को उन्ही के मूव एंगल लॉक में जकड़ लिया। ब्रॉक ने कर्ट एंगल को उन्ही के मूव में इतनी मजबूती से जकड़ रखा था की कर्ट एंगल को अपने ही मूव पर टैप आउट करना पड़ा।