Roman Reigns: SmackDown में पिछले हफ्ते अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच को रोमन रेंस (Roman Reigns) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के अन्य मेंबर्स के दखल के कारण नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था। मैच के बाद निक एल्डिस (Nick Aldis) ने पॉल हेमन (Paul Heyman) से कहा था कि अब रेंस को Royal Rumble 2024 में फैटल-4-वे मैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।
असल में उस समय Roman Reigns को इस घोषणा की कोई जानकारी नहीं थी और उस संबंध में अब पॉल हेमन ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा:
"मैं, पॉल हेमन आप सभी को बता देना चाहता हूं कि पिछले 40 सालों में मुझे कई बार खराब परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन मैं उन सभी को पार करने में सफल रहा। अब परिस्थितियां अलग हैं और रोमन रेंस पिछले 40 सालों में आपके सबसे महान चैंपियन रहे हैं। हम एक-दूसरे की रक्षा करते हैं, एकसाथ आगे बढ़ते हैं और एकसाथ कठिनाइयों को पार करते हैं। हमें इस चुनौती को पार करना होगा।"
आपको याद दिला दें कि उस ट्रिपल थ्रेट मैच में रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट आमने-सामने आए थे और उस मैच का विजेता Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त कर सकता था। पिछले हफ्ते हुए ब्रॉल के बाद देखना दिलचस्प होगा कि ये 3 सुपरस्टार्स इस पर कैसा रिएक्शन देते हैं।
Roman Reigns ने WWE SmackDown में Paul Heyman को दिया था आदेश
पॉल हेमन ने बैकस्टेज जाकर रोमन रेंस को बताया कि निक एल्डिस ने Royal Rumble 2024 के लिए फैटल-4-वे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है, जिसमें Roman Reigns को रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।
इस बात को सुनकर ट्राइबल चीफ बहुत गुस्से में नज़र आए और वाइज़ मैन को इस परिस्थिति से निजात पाने के लिए कहा। इस कारण SmackDown के अगले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि हेमन इस कठिन परिस्थिति से निजात पाने के लिए क्या करते हैं।