इसमें कोई शक नहीं है कि जब से पॉल हेमन को रॉ का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया है, तभी से काफी बदलाव आया है। वैसे भी 3 घंटे के रॉ को चला पाना आसान काम नहीं है। हालांकि रॉ दिन पर दिन अच्छी होती जा रही है,फैंस को कुछ ना कुछ अलग देखने को मिल रहा है।
खबरों की माने तो WWE और पॉल हेमन कुछ नए रेसलर्स पर ख़ास नज़र रख रहे हैं। जिनका फ्यूचर WWE में लम्बे समय तक के लिए हो सकता है। ऐसे ही एक टैग टीम है "स्ट्रीट प्रॉफिट "जिनका परफॉरमेंस NXT में काफी अच्छा रहा है।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को हराया है
जैसा कि रेसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टज़र द्वारा पता चला है कि स्ट्रीट प्रॉफिट के रेसलर एंजेलो डॉकिन्स और मोंटेज़ फोर्ड को अभी और मेहनत करनी पड़ेगी WWE टैग टीम चैंपियन बनने के लिए। WWE ने इनके लिए कुछ खास सोच रखा है और चाहती है की इनकी एंट्री रॉ रोस्टर में कुछ खास अंदाज़ में हो।
आपको बता दें की स्ट्रीट प्रॉफिट NXT टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं और वहां काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से ये हमें जल्द ही रॉ के रोस्टर में देखने को मिल सकते हैं।
इस हफ्ते की रॉ में एक छोटे से प्रोमो में दिखे जिसमें वो रॉ टैग टीम के नंबर 1 कन्टेंडर के बारे में बात कर रहे थे। अब डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रुड पीपीवी में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं। स्ट्रीट प्रॉफिट ने हाल ही में NXT टैग टीम चैम्पियशिप को छोड़ा है।
ऐसा माना जाता है की जब कोई रेसलर अपना NXT का टाइटल छोड़ता है तो उसका इशारा होता है की वो जल्द ही WWE के मेन रोस्टर में रेसलिंग करते हुए दिख सकता है। स्ट्रीट प्रॉफिट के साथ भी होने की उम्मीद लगाई जा रही है ,लेकिन ऐसा होना अभी मुमकिन नहीं दिखता।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 28 Aug 2019, 14:00 IST