WWE के अगले पीपीवी पेबैक 2020 के लिए स्टेज तैयार हो चुका है। अब से कुछ घंटे बाद शुरू हो रहे इस पीपीवी के लिए कंपनी ने काफी तैयारी की है। इस शो के लिए WWE ने कई धमाकेदार मुकाबले बुक किए हैं।ये भी पढ़ें: WWE Payback: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीपेबैक पीपीवी 30 अगस्त (भारत में 31 अगस्त) को लाइव आने वाला है। पेबैक पीपीवी में तीन मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। पेबैक में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा कीथ ली और रैंडी ऑर्टन के बीच भी मैच बुक किया गया है। View this post on Instagram Who is leaving #WWEPayback this Sunday with the Universal Title? A post shared by WWE (@wwe) on Aug 28, 2020 at 10:00am PDTसमरस्लैम में जिन सुपरस्टार्स को हार मिली या फिर जिन्होंने टाइटल जीता उनके लिए यह पेबैक पीपीवी काफी खास होने वाला है। हारे हुए सुपरस्टार्स के पास यहां जीत हासिल करने का मौका होगा तो वहीं चैंपियन सुपरस्टार्स के पास यहां टाइटल डिफेंड करने का मौका होगा।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 2 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें पेबैक 2020 में जरूर जीत हासिल करनी चाहिए और 2 जिन्हें नहीं करनी चाहिए।4. WWE के टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस: जरूर जीतना चाहिएरोमन रेंस और द फीन्डपेबैक पीपीवी में द फीन्ड (ब्रे वायट), ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलने वाला है और यह मुकाबला एक नो होल्ड्स बार्ड मैच भी होगा।समरस्लैम में रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया था जिसके बाद पेबैक के लिए इन सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला बुक किया गया। इसके अलावा इस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस और पॉल हेमन एक साथ नज़र आए थे।रोमन रेंस की गिनती कंपनी के बड़े सुपरस्टार के रूप में होती है। पिछले काफी समय से वह रिंग से दूर थे और अब जब उन्होंने वापसी की है तो कंपनी को चाहिए उन्हें जीत के साथ चैंपियन बनने के लिए भी बुक करे। View this post on Instagram Is this really happening?! Has the #BigDog @romanreigns joined forces with @paulheyman?! #SmackDown A post shared by WWE (@wwe) on Aug 28, 2020 at 7:01pm PDTये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा