2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Payback 2020 में जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए

पेबैक 2020
पेबैक 2020

WWE के अगले पीपीवी पेबैक 2020 के लिए स्टेज तैयार हो चुका है। अब से कुछ घंटे बाद शुरू हो रहे इस पीपीवी के लिए कंपनी ने काफी तैयारी की है। इस शो के लिए WWE ने कई धमाकेदार मुकाबले बुक किए हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Payback: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

पेबैक पीपीवी 30 अगस्त (भारत में 31 अगस्त) को लाइव आने वाला है। पेबैक पीपीवी में तीन मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। पेबैक में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा कीथ ली और रैंडी ऑर्टन के बीच भी मैच बुक किया गया है।

समरस्लैम में जिन सुपरस्टार्स को हार मिली या फिर जिन्होंने टाइटल जीता उनके लिए यह पेबैक पीपीवी काफी खास होने वाला है। हारे हुए सुपरस्टार्स के पास यहां जीत हासिल करने का मौका होगा तो वहीं चैंपियन सुपरस्टार्स के पास यहां टाइटल डिफेंड करने का मौका होगा।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 2 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें पेबैक 2020 में जरूर जीत हासिल करनी चाहिए और 2 जिन्हें नहीं करनी चाहिए।

4. WWE के टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस: जरूर जीतना चाहिए

रोमन रेंस और द फीन्ड
रोमन रेंस और द फीन्ड

पेबैक पीपीवी में द फीन्ड (ब्रे वायट), ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलने वाला है और यह मुकाबला एक नो होल्ड्स बार्ड मैच भी होगा।

समरस्लैम में रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया था जिसके बाद पेबैक के लिए इन सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला बुक किया गया। इसके अलावा इस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस और पॉल हेमन एक साथ नज़र आए थे।

रोमन रेंस की गिनती कंपनी के बड़े सुपरस्टार के रूप में होती है। पिछले काफी समय से वह रिंग से दूर थे और अब जब उन्होंने वापसी की है तो कंपनी को चाहिए उन्हें जीत के साथ चैंपियन बनने के लिए भी बुक करे।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा

3. बॉबी लैश्ले: नहीं जीतना चाहिए

बॉबी लैश्ले बनाम अपोलो क्रूज
बॉबी लैश्ले बनाम अपोलो क्रूज

यूएस चैंपियनशिप के लिए अपोलो क्रूज और बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में किसकी जीत होगी यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है। पिछले काफी समय से अपोलो क्रूज चैंपियन हैं और चैंपियन के रूप में फैंस उन्हें शानदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पेबैक में WWE को अपोलो क्रूज को हार के लिए बुक कर उनका पुश खराब नहीं करना चाहिए। कंपनी को चाहिए की अपोलो को एक बार फिर जीत के लिए बुक कर उन्हें लगातार पुश देते रहना चाहिए।

2. रैंडी ऑर्टन: जरूर जीतना चाहिए

समरस्लैम 2020 में रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के मुकाबला लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब पेबैक पीपीवी में कीथ ली के खिलाफ सिंगल्स मुकाबले में नज़र आएंगे। पेबैक में देखा जाए तो कंपनी को रैंडी ऑर्टन को जीत के लिए बुक करना चाहिए क्योंकि लगातार पीपीवी में हार उनके लिए सही नहीं होगी।

वहीं कीथ ली अगर इस मुकाबले में हार भी जाते हैं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि रैंडी ऑर्टन के खिलाफ उनका मुकाबले में शामिल होना ही अपने आप में एक बड़ी बात है। फिलहाल फैंस को एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

1. सैथ रॉलिंस: नहीं जीतना चाहिए

पेबैक पीपीवी में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो का मुकाबला सैथ रॉलिंस और मर्फी के साथ बुक किया गया है। डॉमिनिक और सैथ रॉलिंस के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है। अब पेबैक तक पहुंच गई है। पेबैक पीपीवी में डॉमिनिक अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ सैथ रॉलिंस और मर्फी के खिलाफ टैग टीम मुकाबले में नज़र आएंगे।

समरस्लैम में सैथ रॉलिंस ने डॉमिनिक को हराकर जीत हासिल की थी लेकिन अब पेबैक में डॉमिनिक की एक और हार उनके करियर के लिए बुरी बात साबित होगी। ऐसे में WWE को पेबैक में सैथ रॉलिंस को जीत के लिए बुक नहीं करना चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now