WWE के अगले पीपीवी पेबैक के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब से कुछ घंटे बाद शुरू होने वाला यह शो फैंस के लिए एक यादगार शो बन सकता है क्योंकि इस शो में WWE ने कई धमाकेदार मुकाबले बुक किए हैं।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE Payback 2020 के शो को धमाकेदार बना सकती हैंपेबैक पीपीवी 30 अगस्त (भारत में 31 अगस्त) को लाइव आने वाला है। पेबैक पीपीवी में तीन मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। पेबैक में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा कीथ ली और रैंडी ऑर्टन के बीच भी मैच बुक किया गया है। View this post on Instagram @realkeithlee looks to make a big splash against @randyorton this Sunday at #WWEPayback, while @qosbaszler & @niajaxwwe look to capture the WWE #WomensTagTitles from @sashabankswwe & @itsmebayley! A post shared by WWE (@wwe) on Aug 24, 2020 at 9:00pm PDTइसके अलावा भी शो में कई ऐसे मैच हैं जिनका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं WWE पेबैक 2020 पीपीवी में होने में वाले सभी मुकाबले कें संभावित नतीजों पर।7. WWE के यंग टैलेंट मैट रिडल vs किंग कॉर्बिन (सिंगल्स मैच)मैट रिडल बनाम किंग कॉर्बिनमैट रिडल बनाम किंग कॉर्बिन पेबैक पीपीवी में सिंगल्स मुकाबले में नज़र आएंगे। इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हुआ। शो में शॉर्टी जी और मैट रिडल के बीच मैच हुआ जिसमें रिडल ने जीत हासिल की।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा मैच के बाद कॉर्बिन ने रिडल पर अटैक करना चाहा, लेकिन रिडल ने अच्छा फाइट बैक किया। अंत में कॉर्बिन ने रिंग से जाना सेफ समझा। अब पेबैक पीपीवी में दोनों सुपरस्टार्स जीत हासिल करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। हमारे ख्याल से यहां मैट रिडल की जीत होने की उम्मीद है। WWE हमेशा से ही नए टैलेंट को आगे बढ़ाने में विश्वास रखता है और ऐसे में रिडल की पेबैक में जीत हो सकती है।अनुमान: मैट रिडल की जीत View this post on Instagram Join fans from around the world live on TV! Register now for your virtual seat in the #WWEThunderDome at #WWEPayback on @wwenetwork! Link in bio to register. A post shared by WWE (@wwe) on Aug 27, 2020 at 8:18am PDT