WWE Payback 2023: 4 कारण क्यों John Cena ने LA Knight का बड़ी जीत के बाद सम्मान किया

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने एलए नाइट का सम्मान किया
WWE दिग्गज जॉन सीना ने एलए नाइट का सम्मान किया

John Cena: WWE पेबैक (Payback 2023) को जॉन सीना (John Cena) ने होस्ट किया था। इस शो में सीना ने एलए नाइट (LA Knight) और द मिज़ (The Miz) के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में काम किया था। मुकाबले के दौरान एक समय आया, जब नाइट ने दिग्गज से बहस करना शुरू कर दिया।

मैच के बाद स्टेज एरिया पर जॉन सीना ने विजेता एलए नाइट का हाथ ऊपर करके सम्मान व्यक्त किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं, क्यों जॉन सीना ने WWE Payback 2023 में एलए नाइट का हाथ ऊपर करके उनके प्रति सम्मान जताया।

4- WWE Payback 2023 में John Cena, LA Knight के प्रदर्शन से प्रभावित हुए होंगे

एलए नाइट को मेन रोस्टर पर आए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन वो फैन फेवरेट स्टार बन गए हैं। वो बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसी वजह से उन्हें द मिज़ के खिलाफ मैच लड़ने का मौका Payback 2023 जैसे खास इवेंट में मिला। नाइट ने मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

उन्होंने द मिज़ के हर वार और माइंडगेम का शानदार तरीके से जवाब दिया। अंत में उन्होंने दिग्गज पर अपना फिनिशर BFT लगाकर एक बड़ी जीत हासिल की। सीना ने मैच रिंग में रहते हुए अपनी आंखों से देखा और वो साफ तौर पर प्रभावित हुए होंगे। इसी वजह से सीना ने मैच के बाद नाइट का सम्मान किया।

3- एलए नाइट को ओवर दिखाने के लिए

अमूमन बड़े सुपरस्टार्स किसी रेसलर के प्रति तब ही सम्मान दिखाते हैं, जब उन्हें लगता है कि उस रेसलर में दम है। एलए नाइट को फैंस पसंद करते हैं लेकिन रोस्टर में उन्हें अपना कद बढ़ाने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ना होगा। हालांकि, अगर वो दिग्गजों के साथ नज़र आएंगे, तो उनके लिए सफर आसान हो जाएगा।

ग्रेसन वॉलर ने मेन रोस्टर पर आने के बाद सिर्फ एक मैच जीता है। हालांकि, वो ऐज, जॉन सीना और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों के साथ काम करने के कारण लगातार चर्चा का विषय बनते रहे हैं। एलए नाइट को भी WWE ओवर दिखाना चाहता है और इसी वजह से शायद जॉन सीना ने उनका सम्मान किया।

2- एलए नाइट ने जॉन सीना के साथ बहस की थी, और उस अनबन को खत्म करने के लिए दिग्गज ने बड़ा फैसला लिया

एलए नाइट और द मिज़ के बीच मैच तगड़ा रहा था। एक समय जॉन सीना और एलए नाइट ने एक-दूसरे को कंफ्रंट किया था। इसी बीच नाइट ने सीना से बहस करना शुरू कर दिया था। जॉन सीना टॉप बेबीफेस स्टार हैं और उन्हें काफी अनुभव है। इसी वजह से उन्होंने नाइट से कोई बैर नहीं रखा।

उन्होंने मैच के बाद स्टेज एरिया पर एलए नाइट से हाथ मिलाया और पहले यह देखकर नाइट सरप्राइज रह गए। बाद में सीना ने मेगा स्टार का हाथ ऊपर करके फैंस का दिल जीत लिया। जॉन सीना अक्टूबर तक ही WWE में हैं और सीना किसी ऐसे स्टार के साथ दुश्मनी शुरू नहीं करना चाहेंगे, जिनका वो सम्मान करते हैं, ऐसे में उन्होंने अनबन को खत्म करने का निर्णय लिया।

1- यह दिखाने के लिए कि एलए नाइट अब टॉप स्टार्स की गिनती में आ गए हैं

द मिज़ को दिग्गजों में गिना जाता है और उन्होंने WWE में काफी सफलता हासिल की है। मिज़ ने कई बार जॉन सीना का सामना किया है। ए-लिस्टर ने सीना को WrestleMania 27 में हराया भी है। ऐसे में सीना को पता है कि मिज़ जैसे दिग्गज को हराना किसी भी नए सुपरस्टार के लिए बड़ी चीज़ है।

जब एलए नाइट की जीत हुई, तो जॉन सीना ने उनका हाथ ऊपर करके फैंस को इस चीज़ के संकेत दिए कि नाइट का स्तर इस जीत के साथ बढ़ गया है। नाइट ने पूर्व WWE चैंपियन को पराजित किया है और यह एक बड़ी बात है। नाइट का कद आने वाले समय में और बढ़ सकता है।

Quick Links