WWE Payback 2023 में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक, जानिए फैंस को मिलेगा क्या नया चैंपियन?

..
WWE Payback 2023 में होंगे कुछ बड़े मुकाबले
WWE Payback 2023 में होंगे कुछ बड़े मुकाबले

WWE Payback: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट पेबैक (Payback 2023) है। शो के लिए कंपनी ने कुछ मैचों का ऐलान कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि एक बड़ी दुश्मनी का अंत इस बड़े इवेंट में हो सकता है और साथ ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का नतीजा भी बैटिंग ओड्स के साथ लीक हो गया है।

ऐसा माना जा रहा है कि ट्रिश स्ट्रेटस और बैकी लिंच की दुश्मनी आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में खत्म हो जाएगी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में Payback 2023 को लेकर अर्ली बैटिंग ओड्स को जारी किया गया है। BetOnline के अनुसार, Payback 2023 में सैथ रॉलिंस और रिया रिप्ली अपने टाइटल्स रिटेन करने लिए सबकी पसंद बने हुए हैं। इसके अलावा WWE हॉल ऑफ फेमर के खिलाफ बैकी का पलड़ा भारी बताया जा रहा है।

Payback प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 2 सितंबर को पेन्सिलवेनिया, पिट्सबर्ग में होगा। रिया रिप्ली अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इसके अलावा ट्रिश स्ट्रेटस और बैकी लिंच स्टील केज मैच में एक दूसरे से लड़ने वाली हैं। संभवतः शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप:

  1. सैथ रॉलिंस (c) -800 (1/8)
  2. शिंस्के नाकामुरा +425 (17/4)

WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप

  • रिया रिप्ली (c) -700 (1/7)
  • राकेल रॉड्रिगेज़ +400 (4/1)

स्टील केज मैच:

  • बैकी लिंच -1000 (1/10)
  • ट्रिश स्ट्रेटस +500 (5/1)

ट्रिश स्ट्रेटस और बैकी लिंच के बीच दुश्मनी की शुरूआत कुछ महीने पहले हुई थी। इसके बाद ज़ोई स्टार्क ने Night of Champions में ट्रिश को जीतने में मदद की थी। दोनों पूर्व विमेंस चैंपियंस का मैच SummerSlam 2023 में होना था लेकिन इस मैच को 14 अगस्त को हुए Raw में कराने का फैसला किया गया। हालांकि, यह मैच डबल काउंट आउट के साथ खत्म हुआ था। WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने अनाउंस किया कि ट्रिश स्ट्रेटस और बैकी लिंच Payback में फिर से आमने सामने होंगी।

मौजूदा बैटिंग ओड्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि रॉलिंस और रिप्ली अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लेंगे। हालांकि यह आखिरी फैसला नहीं है, क्योंकि कंपनी अंतिम समय में अपना फैसला बदलने के लिए जानी जाती रही है। इसके अलावा यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी हो गया है और देखना होगा कि रे मिस्टीरियो क्या टाइटल रिटेन करते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications