WWE Payback 2023 का फाइनल मैचकार्ड: स्टील केज और स्ट्रीट फाइट मैच में कट्टर दुश्मन मचाएंगे बवाल?

WWE
WWE Payback 2023 के होस्ट होंगे John Cena

WWE: पेबैक (WWE Payback 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के शुरू होने में 24 घंटों से भी कम का समय रह गया है और स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड के साथ इस इवेंट के बिल्ड-अप का भी अंत हो चुका है। अब फैंस को Payback का इंतजार, जहां वो अपने पसंदीदा स्टार्स को एक्शन में देख पाएंगे।

Ad

Payback के लिए 6 जबरदस्त मैचों का ऐलान किया गया है, जिसमें 4 चैंपियनशिप और दो नॉन-टाइटल मैच शामिल हैं। इस बीच दो मुकाबले में खतरनाक शर्त भी जोड़ी गई है और इसी वजह से कट्टर दुश्मन एक दूसरे का बुरा हाल करते हुए बवाल मचा सकते हैं। आपको बता दें कि जहां एक तरफ बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस का सामना स्टील केज में होने वाला है। इस मुकाबले के जरिए दोनों दुश्मनों के बीच दुश्मनी खत्म होने की संभावना है।

Ad

दूसरी तरफ केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को जजमेंट डे (फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। यह स्ट्रीट फाइट होने वाली है, जिसका मतलब साफ है कि इसमें एक्शन की कोई कमी नहीं होगी और सुपरस्टार मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। साथ ही सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, रिया रिप्ली विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और रे मिस्टीरियो यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं।

इसके अलावा द मिज़ और एलए नाइट के बीच भी सिंगल्स मैच होने वाला है। कोडी रोड्स भी खास सैगमेंट का हिस्सा होने वाले हैं, वो ग्रेसन वॉलर के शो का हिस्सा बनेंगे। हालांकि फैंस को जॉन सीना ने भी बड़ी खुशखबरी दी है कि वो Payback 2023 को होस्ट करने वाले हैं। निश्चित ही सीना की उपस्थिति शो को काफी ज्यादा खास बनाने वाली है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि वो किसी तरह एक्शन में भी नज़र आते या नहीं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Payback के फाइनल मैचकार्ड के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Payback 2023 का फाइनल मैचकार्ड इस प्रकार है:

#) सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

#) केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट मैच)

#) बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस (स्टील केज मैच)

#) रिया रिप्ली vs राकेल रॉड्रिगेज़ (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

#) रे मिस्टीरियो vs ऑस्टिन थ्योरी (यूएस चैंपियनशिप मैच)

#) एलए नाइट vs द मिज़ (नॉन-टाइटल मैच)

#) Grayson Waller Effect शो के गेस्ट होंगे कोडी रोड्स

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications