WWE Payback 2023 में John Cena द्वारा LA Knight को एक्नॉलेज किए जाने पर फैंस हुए गदगद, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

WWE सुपरस्टार्स एलए नाइट और जॉन सीना
WWE सुपरस्टार्स एलए नाइट और जॉन सीना

John Cena: WWE Payback 2023 में एलए नाइट (LA Knight) का द मिज़ (The Miz) के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस मैच में Payback 2023 के होस्ट जॉन सीना (John Cena) गेस्ट रेफरी के रूप में मौजूद थे। इस चीज़ ने इस मुकाबले को खास बना दिया था। इस मैच में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने सुनिश्चित किया कि एक फेयर मुकाबला देखने को मिले।

इस मुकाबले में द मिज़ और एलए नाइट के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी और अंत में नाइट को अपना फिनिशर देकर मैच जीत लिया था। इस मैच के बाद जॉन सीना ने एंट्रेंस रैंप पर एलए नाइट का हाथ उठाकर उन्हें सम्मान देते हुए दिल जीत लिया था। WWE Payback 2023 में जॉन सीना द्वारा एलए नाइट को एक्नॉलेज किए जाने की वजह से फैंस खुश हैं और उनसे ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

WWE Payback 2023 में जॉन सीना द्वारा एलए नाइट को एक्नॉलेज किए जाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

(जॉन सीना मेरे मन में आपके प्रति काफी सम्मान है। आप किसी का स्पॉटलाइट और सम्मान नहीं लेते हैं। आप बिजनेस में सबसे बेहतरीन इंसान हैं।

(मैं सीना और एलए नाइट को टैग टीम के रूप में देखना चाहता हूं।)

(मुझे लगा कि हमें नाइट और सीना के बीच फिउड देखने को मिलेगा।)

(एलए नाइट को जॉन सीना ने एक्नॉलेज कर लिया है। यह काफी अच्छी बात है। एलए अब चैंपियनशिप के लिए जाने वाले हैं। कुछ शानदार पल देखने को मिलने वाले हैं।)

(मैं इमोशनल हो गया हूं, एलए नाइट को उनका जॉन सीना मोमेंट मिल चुका है।)

(जॉन सीना ने एलए नाइट को अपनी विरासत सौंपी है।)

(जॉन सीना ने एलए नाइट को इतना एक्नॉलेजमेंट और सम्मान क्यों दिया? मैच में ज्यादा कुछ हुआ भी नहीं था।)

(मैं खुश हूं कि एलए नाइट को जॉन सीना से सम्मान मिला लेकिन WWE आपको WrestleMania में जॉन सीना vs एलए नाइट मैच कराना चाहिए।)

बता दें, यह एलए नाइट की प्रीमियम लाइव इवेंट में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले एलए नाइट ने SummerSlam 2023 में बैटल रॉयल मैच जीता था

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now