Payback 2023: WWE पेबैक (Payback 2023) के लिए आयोजन में अब कुछ ही दिन रह गए है। इस शो के लिए 5 तगड़े मैचों का ऐलान हो गया है। साथ ही ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) इफेक्ट शो देखने को मिलेगा, जिसमें कोडी रोड्स (Cody Rhodes) स्पेशल गेस्ट के रूप में नज़र आने वाले हैं। सभी फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर इन मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Payback 2023 में होने वाले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले हैं। - WWE Payback 2023 में LA Knight vs The Miz View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट और द मिज़ के बीच SummerSlam 2023 के बाद से ही दुश्मनी जारी है। दोनों ने कई बार कंफ्रंटेशन में एक-दूसरे की बेइज्जती की है। उनके बीच हाल ही में Payback 2023 के लिए मैच तय हो गया है। दोनों ही रेसलर्स मिलकर अपने इस सिंगल्स मैच को खास बना सकते हैं। एलए नाइट को इस समय फैंस का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है और उनके पास मोमेंटम भी है। ऐसे में उन्हें यहां द मिज़ पर एक बड़ी जीत मिल सकती है। संभावित नतीजा: एलए नाइट की जीत हो सकती है - बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस (स्टील केज मैच) View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस की दुश्मनी महीनों से देखने को मिल रही है। अब फैंस चाहते हैं कि उनकी दुश्मनी खत्म हो जाए और Payback 2023 उनकी इस कहानी का अंत करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस ने स्टोरीलाइन में अभी एक-एक जीत दर्ज की है। अब दोनों स्टील केज मैच में कई ब्रूटल मूव्स का इस्तेमाल करके जीत हासिल करने की कोशिश कर सकती हैं। बैकी की यहां जीत हो सकती है और वो धमाकेदार अंदाज में कहानी का अंत कर सकती हैं। संभावित नतीजा: बैकी लिंच की जीत हो सकती है - रे मिस्टीरियो vs ऑस्टिन थ्योरी (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो ने कुछ हफ्तों पहले ही ऑस्टिन थ्योरी को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। थ्योरी इसके बाद टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए और अब उनके बीच मैच होने वाला है। रे मिस्टीरियो को बतौर चैंपियन देखकर फैंस खुश हैं और कोई नहीं चाहेगा कि उनके टाइटल रन का अंत हो। मिस्टीरियो यहां थ्योरी को हराकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन रख सकते हैं। मैच में ग्रेसन वॉलर और सैंटोस इस्कोबार का दखल भी संभव है। संभावित नतीजा: रे मिस्टीरियो चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं- रिया रिप्ली vs राकेल रॉड्रिगेज़ (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच काफी समय से स्टोरीलाइन चल रही है। रिप्ली और रॉड्रिगेज़ दोनों ही अपने जबरदस्त साइज और ताकतवर मूव्स का इस्तेमाल करने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में अब उन्हें रिंग में आमने-सामने देखना रोचक रहेगा। रिप्ली को अपने टाइटल रन के दौरान पहली बार कोई तगड़ा विरोधी मिला है। हालांकि, रिया के डॉमिनेशन को देखकर नहीं लगता कि अभी उनके टाइटल रन का अंत होने वाला है। संभावित नतीजा: रिया रिप्ली चैंपियन बनी रही सकती हैं - सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच मेन इवेंट में बुक किया जा सकता है। उनके मैच को अभी तक प्रभावशाली रखा गया है। नाकामुरा मैच में सैथ की चोटिल कमर को निशाना बनाते हुए जीत दर्ज करने की कोशिश कर सकते हैं। अभी सैथ रॉलिंस का टाइटल रन फैंस को पसंद आ रहा है और इसी वजह से उनसे चैंपियनशिप लेने का यह सही समय नहीं है। सैथ जीत प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, डेमियन प्रीस्ट का Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन मैच के दौरान या बाद में आ सकता है। संभावित नतीजा: सैथ रॉलिंस चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं