2- कीथ ली को WWE टाइटल की स्टोरीलाइन में जोड़ने के लिए
क्लैश ऑफ चैंपियंस में ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप को जरूर ही डिफेंड कर सकते हैं। यहां उनका मैच रैंडी ऑर्टन से हो सकता है क्योंकि दोनों की स्टोरीलाइन का अंत नहीं हुआ है।
WWE इसे रोचक बनाने के लिए कीथ ली को भी जोड़ सकता है। पूर्व NXT चैंपियन ने संभावित चैलेंजर रैंडी ऑर्टन को हराया है और इस वजह से वो ऑर्टन से ज्यादा टाइटल मैच डिजर्व करते हैं। अगले पीपीवी में ट्रिपल थ्रेट मैच बनाने के लिए ली को ऑर्टन पर जीत मिली।
1- कीथ ली को नया टॉप स्टार बनाने के लिए
कीथ ली के पास टॉप स्टार बनने के सारे गुण है। साथ ही विंस मैकमैहन की नजर उनपर है। इस वजह से कीथ को रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने का मौका पहले ही मिल गया था।
अब ऑर्टन पर जीत के बाद WWE ने बता दिया है कि कीथ ली को WWE पुश देने वाला है। साथ ही वो बेबीफेस के रूप में WWE के अगले टॉप स्टार बनने का दम रखते हैं।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के Payback में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद दौड़ी खुशी की लहर, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब