2- जॉन सीना vs रायबैक: WWE Payback 2013
2013 में पहली बार WWE पेबैक का आयोजन हुआ था और इस दौरान काफी अच्छे मैच देखने को मिले थे। इस वजह से ही पीपीवी सफल साबित हुआ था।
इसके बावजूद मेन इवेंट ने काफी ज्यादा निराश किया था। WWE ने जॉन सीना और रायबैक के बीच "थ्री स्टेजेस ऑफ़ हेल" मैच तय किया था। इस मैच ने हर तरीके से निराश किया। वो शानदार स्टीप्यूलेशन का फायदा नहीं उठा पाए।
1- द बैला ट्विन्स vs टमीना और नेओमी: WWE Payback 2015
द बैला ट्विन्स उस समय अपना दबदबा बनाए हुए थी और वो विमेंस डिवीजन पर राज कर रही थी। इसके बावजूद 2015 में विमेंस एवोल्यूशन शुरू हुआ था। इस वजह उस समय विमेंस स्टार्स इतने अच्छे मैच नहीं दे पाती थी।
कुछ ऐसा ही पेबैक 2015 में देखने को मिला जहां बैला ट्विन्स का सामना टमीना और नेओमी से हुआ। मैच काफी ज्यादा ढीला साबित हुआ था और अंत में नेओमी और टमीना को जीत मिली।
ये भी पढ़ें:- WWE Payback के 3 सबसे यादगार मैच