2- मैच का अंत DQ से हो
सैथ रॉलिंस और मर्फी काफी चालाक सुपरस्टार्स है। मैच के दौरान जब भी उन्हें लगता है कि वो मैच में कमजोर पड़ रहे हैं, तो वो हथियारों का उपयोग करने में विश्वास रखते हैं।
इस मैच में कोई स्टीप्यूलेशन नहीं है। ये एक साधारण टैग टीम मैच होगा और इस वजह से मैच का अंत जरूर ही DQ से देखने को मिल सकता है। ऐसा होने से अगले महीने "क्लैश ऑफ चैंपियंस" के लिए एक बड़ा टैग टीम मैच बुक किया जा सकता है।
1- सैथ रॉलिंस और मर्फी की क्लीन जीत हो
सैथ रॉलिंस और मर्फी का पूरी स्टोरीलाइन में पलड़ा भारी रहा है और ये चीज़ पेबैक में जारी रह सकती है। रॉलिंस मर्फी के पास रिंग में अच्छा अनुभव है।
वो इसका फायदा डॉमिनिक के खिलाफ उठा सकते हैं। इसके चलते सैथ रॉलिंस और मर्फी की जीत हो सकती है और एक बार फिर रॉलिंस का पलड़ा भारी रह सकता है।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ आने के 5 बड़े कारण