#) Payback 2014 : शील्ड vs एवोल्यूशन (नो होल्ड्स बार्ड एलिमिनेशन मैच)
Ad

2014 में शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) और एवोल्यूशन (ट्रिपल एच, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन) की फिउड काफी ज्यादा चर्चा में रही। शील्ड और एवोल्यूशन के बीच जबरदस्त मुकाबले भी देखने को मिले। Payback 2014 में दोनों टीमों के बीच नो होल्ड्स बार्ड एलिमिनेशन मैच भी देखने को मिला।
Ad
इस मुकाबले में पूरी तरह से शील्ड का दबदबा देखने को मिला। सबसे पहले सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस द्वारा बतिस्ता को दिए गए स्पीयर के बाद द एनिमल को एलिमिनेट किया। इसके बाद डीन एंब्रोज ने रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया। अंत में रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को स्पीयर देते हुए अपनी टीम को 3-0 से इस मैच में जीत दिलाई।
विजेता: शील्ड
Edited by मयंक मेहता