#) Payback 2015: सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन vs डीन एंब्रोज (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)
Ad

सैथ रॉलिंस 2015 में हुए Payback पीपीवी में बतौर चैंपियन उतरे थे और यहां उनका मुकाबला फेटल 4वे मैच में रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन और डीन एंब्रोज के खिलाफ हुआ। इस मैच में शील्ड का मिनी रीयूनियन भी देखने को मिला, जब शील्ड ने रैंडी ऑर्टन को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया।
Ad
हालांकि मुकाबले में केन ने भी कई बार दखल दिया और इसी बीच रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के ऊपर जबरदस्त तरीके से अटैक किया। अंत में केन ने ऑर्टन पर अटैक करना चाहा, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने उन्हें RKO दे दिया। इन सब का फायदा रॉलिंस ने उठाया और उन्होंने रैंडी ऑर्टन को पेडिग्री देकर इस मैच को जीत लिया।
नतीजा: रोमन रेंस की हार
Edited by Mayank Mehta