CM Punk WrestleMania 41 plans revealed: WWE में जबसे सीएम पंक (CM Punk) ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series WarGames 2023) के अंतिम पलों में एंट्री की है वह तबसे ही धमाल कर रहे हैं। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि WrestleMania 41 में सीएम पंक का जबरदस्त जलवा देखने को मिलने वाला है। सीएम पंक इस साल हुए WrestleMania XL में चोट के चलते शामिल नहीं हो पाए थे। इसके बावजूद उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने ड्रू मैकइंटायर की जीत का मजा किरकिरा कर दिया था।
Backstage Pass में WrestleVotes Radio के दौरान जोई वोट्स और टीसी ने बताया कि इस समय सीएम पंक के WrestleMania 41 में नजर आने को लेकर खास प्लानिंग चल रही है। उनका कहना था कि कंपनी उन्हें एक बहुत बड़े मैच का हिस्सा बनाना चाहती है। अब इस समय यह तय नहीं है कि वह किसी नाईट के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे या फिर जिस तरह से WrestleMania XL में उनके और सैथ रॉलिंस के बीच में फ्यूड होना था वैसा ही कुछ होने वाला है। यह संभव है कि वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में मुकाबला करते हुए दिखाई दें।
सैथ रॉलिंस और सीएम पंक हाल में Raw Netflix इवेंट का हिस्सा थे जहां पर दोनों के बीच गहमागहमी हुई थी। यह पहला मौका नहीं है जब दोनों के बीच चीजें बिगड़ी हैं। इससे पहले ऐसा पल SummerSlam 2024 के बाद हुए Raw एपिसोड में भी देखने को मिला था। इसके साथ ही दोनों आखिरी Raw एपिसोड में भी दूसरे पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे। इसके चलते चीजें बिगड़ गई थी लेकिन किसी तरह से सिक्योरिटी ने हालात को संभाला था।
WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का होगा मैच
Raw के आखिरी एपिसोड में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच जिस तरह का माहौल था उसके चलते दोनों के बीच Netflix डेब्यू एपिसोड में सिंगल्स मैच बुक किया गया है। यह जबरदस्त होगा क्योंकि दोनों के बीच में जबरदस्त स्टोरी है और वह विरोधी का हाल बुरा करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। इस मैच में अभी समय है तो देखना होगा कि आखिरकार तब तक क्या होता है।