WWE स्मैकडाउन(SmackDown) में इस हफ्ते रोमन रेंस(Roman Reigns) का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के साथ होगा। डेनियल ब्रायन इस मैच में हार जाते हैं तो फिर उन्हें ब्लू ब्रांड को छोड़ना पड़ेगा। इस स्थिति को कैसे WWE क्लियर करेगा ये किसी को नहीं पता है लेकिन बड़ी खबर ये आ रही है कि इसके बाद रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी सिजेरो(Cesaro) होंगे। ये भी पढ़ें: WWE में छाई बहुत ज्यादा मायूसी, रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा, 124 किलो के तगड़े सुपरस्टार की वापसी का ऐलानWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ी खबर ये बात कुछ महीनों से सामने आ रही है कि WWE में अब सिजेरो को पुश दिया जाएगा। इसकी शुरूआत अब रोमन रेंस के साथ फ्यूड के साथ होगी। सिजेरो को जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिलने वाला है। रेसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार ब्रायन और रोमन रेंस का मैच इसलिए किया जा रहा है ताकि इससे सिजेरो और रेंस का प्रोग्राम आगे बिल्ड हो जाए। ये भी पढ़ें: SmackDown के ऑरिजिनल 'रेंस' को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- विंस मैकमैहन बहुत पसंद करते थे View this post on Instagram A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns)ये भी पढ़ें:जॉन सीना के पिता ने WWE पर फेमस सुपरस्टार का करियर बर्बाद करने का लगाया आरोप, कहा-गलत इस्तेमाल हो रहा हैपॉल हेमन कई बार टॉकिंग स्मैक में ये बात कह चुके हैं कि रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी सिजेरो होंगे। मेगा इवेंट के बाद ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड में रोमन रेंस के प्रोमो में सिजेरो ने एंट्री की थी। इसके बाद पिछले हफ्ते जे उसो और सिजेरो का मैच हुआ था और यहां रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन भी नजर आए। डेनियल ब्रायन को मैच तो मिल गया लेकिन इस बार खतरनाक शर्त इस मैच में जुड़ गई है। View this post on Instagram A post shared by Claudio Castagnoli (@wwecesaro)WWE ने इस मैच का ऐलान कर के फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। डेनियल ब्रायन बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और उनका करियर इस बार दांव पर लग गया है। अभी तक इस मैच में क्या होगा ये किसी को नहीं पता है। यहां से एक बात और सामने आती है कि अब इस मैच में जे उसो और सिजेरो भी दखल दे सकते हैं। अभी तक सिजेरो का साथ डेनियल ब्रायन ने दिया है और अब सिजेरो की बारी है। सिजेरो अगर इस मैच में आते हैं तो फिर तय है कि रोमने रेंस के साथ उनका मुकाबला होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।