WWE के अगले बड़े इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने वाला है। इन दोनों की दुश्मनी काफी खतरनाक तरीके से चल रही है और अब इस मैच के अंत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर के मुताबिक रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच सिर्फ एक ही मैच नहीं होगा और दुश्मनी लंबे समय के लिए जारी रह सकती है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस मैच का अंत चौंकाने वाले तरीके से हो सकता है, "इस शो को रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच के ईर्द-गिर्द ही बिल्ड किया गया है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने वाले कई मैचों की सीरीज का यह पहला मैच हो सकता है। इस मैच का अंत काफी दिलचस्प तरीके से होने की उम्मीद है। ब्रॉक लैसनर को हराने के ऐसे कई तरीके हैं जिससे रीमैच का विकल्प खुला रहेगा । WWE नॉन-फिनिश को प्लान कर सकता है।"Roman Reigns@WWERomanReignsAlways know who’s business and who’s BLOOD. #MyDayOnes#Bloodline11:07 AM · Oct 17, 2021141301799Always know who’s business and who’s BLOOD. #MyDayOnes#Bloodline https://t.co/6KOhfoTzFnWWE में 2018 में आखिरी बार हुआ था रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैचआपको बता दें कि WWE में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का आखिरी बार मुकाबला साल 2018 में हुआ था। SummerSlam में दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था, जिसे रोमन रेंस ने जीता था और वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इसके बाद 3 साल हो गए, लेकिन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ। ब्रॉक लैसनर ने इस साल SummerSlam में वापसी करते हुए फिउड की शुरुआत की। लैसनर ने न सिर्फ रोमन रेंस पर निशाना साधा है, बल्कि उन्होंने हेमन को लेकर भी रेंस के मन में शक पैदा किया है। मौजूदा समय में इस बात की उम्मीद काफी कम है कि रोमन रेंस Crown Jewel पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हार सकते हैं और साफ तौर पर ऐसा लग रहा है कि WWE ने अभी तक रेंस को हराने का प्लान नहीं बनाया है और वो यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने वाले हैं। WWE@WWEThe next chapter for @WWERomanReigns and @BrockLesnar awaits this Thursday at #WWECrownJewel.@HeymanHustle10:30 AM · Oct 17, 20213953374The next chapter for @WWERomanReigns and @BrockLesnar awaits this Thursday at #WWECrownJewel.@HeymanHustle https://t.co/DxkgEe4Bkqइसके अलावा ब्रॉक लैसनर के चैंपियन बनने को लेकर डेव मैल्टजर ने कहा, ब्रॉक लैसनर जीत सकते हैं और इसे बाद में हार सकते हैं। हालांकि वो चैंपियन बनते हैं तो Survivor Series में उनका सामना WWE चैंपियन से हो सकता है। लैसनर की डेट लिमिटड है, लेकिन फिर भी यह मुमकिन है।"साथ ही में रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर की जीत को लेकर फैसला सऊदी अरब में किया जाएगा। निश्चित ही ब्रॉक लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो सुपरस्टार्स के बीच दोबारा मैच देखने को मिल सकते हैं।