पिछले साल रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE में वापसी कर हील टर्न लिया था और इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। द रॉक (The Rock) के साथ रोमन रेंस का ड्रीम मैच अभी WWE में बचा हुआ है और इसका सब इंतजार कर रहे हैं। डेव मैल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में ये बयान दिया है कि रोमन रेंस और द रॉक के मैच की प्लानिंग रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए WWE कर रहा है। रिपोर्ट में ये भी कहा कि अगले दो साल के अंदर ये मैच करा दिया जाएगा। ये भी पढ़ें: 150 किलो के तगड़े रेसलर ने नए लुक में वापसी कर मचाया बवाल, फेमस WWE सुपरस्टार की हड्डियां तोड़कर पहुंचाया हॉस्पिटलRoman reigns tracksuit reminds me of The Rock TrackSuit That He Wear at WrestleMania 27 #SmackDown pic.twitter.com/iN1uVzgg2S— 🏳️‍🌈The Tribal Messiah (@TheMessiah_K) June 5, 2021WWE में द रॉक और रोमन रेंस के मैच को लेकर अपडेटहाल ही में डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया था कि इस साल Survivor Series 2021 में द रॉक की वापसी हो सकती है। साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि यहां से द रॉक अपना मैच रोमन रेंस के साथ बिल्ड कर सकते हैं। द रॉक और रोमन रेंस का सबसे बड़ा ड्रीम मैच हैं। पिछले छह महीने में रोमन रेंस और द रॉक भी इस चीज को लेकर कई बयान दे चुके हैं। ये भी पढ़ें:WWE से निकाले गए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी बुकिंग फीस को लेकर चल रही अफवाहों पर लगाया विराम, ट्विटर पर दिया बयानरोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन इस समय शानदार चल रहा है। द रॉक भी हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुके हैं। द रॉक अपने अंतिम मैच के लिए अगर रिंग में उतरेंगे तो फिर रोमन रेंस से अच्छा प्रतिद्वंदी कोई नहीं होगा। सबसे बड़ी बात ये है कि रोमन रेंस का हील रन भी काफी अच्छा चल रहा है। ट्राइबल चीफ कैरेक्टर की वजह से वो द रॉक के साथ राइवलरी शुरू कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:WWE में दिग्गज ने मचाया जबरदस्त बवाल, रोमन रेंस ने अपने दुश्मन पर किया जानलेवा हमला, द रॉक की वापसी का ऐलान?WWE में रोमन रेंस और द रॉक का मैच होगा इसे लेकर अभी तक कंफर्म कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रोमन रेंस इतनी जल्दी अपनी चैंपियनशिप नहीं हारेंगे और इससे पहले द रॉक के साथ उनका मैच जरूर होगा। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!