2 जून को WWE ने कई सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज कर दिया था। इस लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का नाम भी शामिल था। स्ट्रोमैन ने इसके बाद ट्विटर के जरिए WWE के प्रति आभार भी जताया। रिलीज के बाद से स्ट्रोमैन की बुकिंग फीस को लेकर कई अफवाहें लगातार सामने आई और इसे फाइव-फिगर रेंज तक माना गया। ऐसा कहा जा रहा है कि कई इंडिपेंडेंट प्रमोशंस ने स्ट्रोमैन से बात की और सैलरी के बारे में पूछा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अब ट्विटर के जरिए इन अफवाहों पर अपनी बात रखी। ये भी पढ़ें:WWE से निकाले गए दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए लुक ने मचाया धमाल, कम दाढ़ी-मूंछों के साथ कुछ ऐसे आए नजरपूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दिया बड़ा बयानपूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने साफ कर दिया कि उन्होंने किसी अन्य प्रमोशंस से बात नहीं की। स्ट्रोमैन ने ये भी कहा कि जो बात करना चाहता है वो मेरे एजेंट से बात कर सकता है।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस की गलती का बनाया गया मजाक, नए लुक में नजर आए ब्रॉन स्ट्रोमैन, WWE करेगी दिग्गज सुपरस्टार्स की छुट्टी?Let me just get this FYI out. I have not spoken to anyone about bookings. But if you wanna talk business the email to my agent is in my bio. Thank for any confusion you may be reading online.— Adam Scherr (@BraunStrowman) June 10, 2021ये भी पढ़ें:5 कारण क्यों रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell 2021 में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिएरिलीज के बाद से स्ट्रोमैन काफी चर्चा में आ गए है। WWE ने स्ट्रोमैन को रिलीज कर सभी को चौंका दिया था। स्ट्रोमैन इतने बड़े सुपरस्टार हैं कि उन्हें कोई भी कंपनी अच्छा पैसा दे सकती है। WWE में भी स्ट्रोमैन ने काफी अच्छा नाम कमाया था। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के साथ स्ट्रोमैन की राइवलरी शानदार रही थी।साल 2017 से WWE ने स्ट्रोमैन को मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में पुश दिया। स्ट्रोमैन को चैंपियनशिप के लिए कई मौके मिले लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। पिछले साल गोल्डबर्ग को हराकर स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। MONSTER among CHAMPIONS.@BraunStrowman defeats @Goldberg to become the NEW #UniversalChampion! #WrestleMania pic.twitter.com/Lwq3yBJdb5— WWE (@WWE) April 5, 2020कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!