क्लैश ऑफ़ चैंपियंस के लिए काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है और यह शो 16 सितम्बर को शार्लेट, नार्थ कैरोलिना के स्पेक्ट्रम सेंटर से लाइव आने वाला है। इस पीपीवी के लिए पहले ही कई शानदार मैचों की बुकिंग हो चुकी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि डब्लू डब्लू ई(WWE) ने इस पीपीवी में फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज तैयार कर रखा है और ख़बरों की माने तो इस सरप्राइज सैगमेंट में द फीन्ड शामिल हो सकते हैं।PWInsider के माइक जॉनसन के अनुसार, ब्रे वायट क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में मौजूद रहेंगे और इस पीपीवी के अंत में वह सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस पीपीवी के मेन इवेंट में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के अंत में द फीन्ड आकर इस मैच के विनर पर हमला कर सकते हैं। जिसके बाद द फीन्ड हैल इन ए सेल पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज कर सकते हैं।द फीन्डक्लैश ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने उतरेंगे। रॉलिंस और स्ट्रोमैन के रॉ टैग टीम चैंपियंस होने के कारण चीजें और भी रोचक हो गई है और इस पीपीवी में एक दूसरे से भिड़ने से पहले ये दोनों सुपरस्टार्स रॉबर्ट रूड और डॉल्फ़ जिगलर की टीम के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नज़र आयेंगे।यह भी पढ़े: 3 बड़ी गलतियां जो WWE अगले पीपीवी Clash of Champions शुरू होने से पहले ही कर चुका है आपको बता दे, कुछ समय पहले ब्रे वायट ने एक ट्वीट करके यह संकेत देने की कोशिश की थी कि वह हैल इन ए सेल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हो सकते हैं और अगर ऐसा है तो वह क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जरुर दखल देंगे।Lol. Come teach me baby boy. I love you , I’ve never lost to Seth, and I don’t care if I die. Literally.— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) August 28, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं