WWE ने पिछले एक साल में कई सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज कर दिया है। इस साल WWE को अभी तक काफी फायदा हुआ है लेकिन फिर भी कंपनी ने सुपरस्टार्स को रिलीज करने का सिलसिला जारी रखा है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी बाहर का रास्ता दिखा सकती है। फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार WWE के बजट में फिर से कमी आ गई है और अगले एक हफ्ते में कुछ बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा सकता है।यह भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, फेमस सुपरस्टार को मिला बहुत बड़ा धोखा, दिग्गज रेसलर की नाक टूटने के बाद निकला खूनWWE से कई अन्य सुपरस्टार्स की होगी छुट्टीपिछले कुछ हफ्तों में WWE ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर फैंस को चौंका दिया था। रिपोर्ट में ये बड़ी ye कही गई है कि कई रेसलर्स को निकाला जाएगा लेकिन अभी तक किसी सुपरस्टार का नाम सामने नहीं आया।यह भी पढ़ें:14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने अपने दोस्त के फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल कर फेमस WWE सुपरस्टार को हरायाBREAKING: WWE has come to terms on the release of Drake Maverick (James Curtin), Curt Hawkins (Brian Myers), Karl Anderson (Chad Allegra), EC3 (Michael Hutter) and Lio Rush (Lionel Green). We wish them all the best in their future endeavors. https://t.co/cX449nNSLU— WWE (@WWE) April 15, 2020यह भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: द रॉक को लेकर बड़ी भविष्यवाणी सच साबित हुई, द अंडरटेकर vs स्टिंग का ड्रीम मैच क्यों नहीं हो पाया?पिछले साल 15 अप्रैल 2020 को कोविड के कारण WWE ने कई दिग्गजों को कंपनी से बाहर निकाल दिया था। इस लिस्ट में रूसेव, कर्ट एंगल, एरिक रोवन जैसे बड़े सुपरस्टार्स शामिल थे। इसके बाद कई दिग्गजों ने AEW में भी डेब्यू कर लिया था। WWE ने इस साल 15 अप्रैल को फिर से सभी को बड़ा झटका दिया और करीब एक दर्जन से ज्यादा रेसलर्स को निकाल दिया। इस लिस्ट में समोआ जो, टकर, कलिस्टो जैसे बड़े सुपरस्टार्स शामिल थे।बैकस्टेज में इस समय काफी तनाव का माहौल है क्योंकि इस खबर के बाद कई सुपरस्टार्स डर गए हैं। कंपनी ने पहले भी कई दिग्गजों को निकालकर सभी को चौंका दिया था। इस बार लिस्ट में किन बड़े सुपरस्टार्स का नाम होगा ये देखने वाली बात होगी।WWE has come to terms on the release of Samoa Joe, Chelsea Green, Tucker, Kalisto, Bo Dallas and Wesley Blake.We wish them all the best in all of their future endeavors. https://t.co/657qwu8wGc pic.twitter.com/gSSxc2JHFf— WWE (@WWE) April 15, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!