WWE में Roman Reigns vs John Cena के बीच मैच होने को लेकर आया बहुत बुरा अपडेट, जानिए रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ?

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
WWE में क्या नहीं होगा Roman Reigns vs John Cena मैच?

Roman Reigns: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) के बाद कंपनी सऊदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) इवेंट की तैयारियों में लग जाएगी। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) शो में जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ लड़ते हुए दिख सकते हैं, लेकिन हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार यह मैच नहीं होने वाला है।

पिछले कुछ सालों में जॉन सीना और रोमन रेंस का रिंग में कई बार आमना-सामना हुआ है। जॉन सीना और रोमन रेंस आखिरी बार SummerSlam 2021 में लड़े थे, जहां ट्राइबल चीफ ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन की थी। जॉन सीना ने पिछले महीने WWE में वापसी की थी और इस दौरान उनकी दुश्मनी जिमी उसो और सोलो सिकोआ से शुरू हुई है।

Crown Jewel 2023 में जॉन सीना vs. रोमन रेंस मैच पर Wrestling Observer Newsletter पर बात करते हुए डेव मैल्टज़र ने बताया कि दोनों मेगास्टार्स के बीच सऊदी अरब में ऐसा कोई भी मैच प्लान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा,

"द ब्लडलाइन और पॉल हेमन प्रोमो में जरूर जॉन सीना को इतिहास का दूसरा सबसे महान रेसलर बता रहे हो। इसका मतलब वो रेंस को सबसे महान साबित कर रहे हैं। इस समय तक सीना Crown Jewel में दिखाई देंगे। हमें यह पुष्टि की गई है कि सीना vs. रोमन का मैच शो के लिए प्लान नहीं किया गया है।"

आपको बता दें कि John Cena Fastlane प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं। यहां जॉन सीना और एलए नाइट टीमअप करके ब्लडलाइन मेंबर्स का सामना करेंगे।

WWE में Roman Reigns की वापसी का ऐलान हो गया है

मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस SummerSlam 2023 के बाद हुए SmackDown के बाद से अभी तक वीकली प्रोग्रामिंग से दूर हैं। SmackDown में हालिया एपिसोड में इस बात का ऐलान किया गया था कि रोमन रेंस अगले हफ्ते होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में दिखाई देंगे।

वापसी के बाद रेंस क्या करते हैं इसके ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है। उनकी गैरमौजूदगी में काफी कुछ हो गया है और देखना होगा कि वापस होने के बाद वो किस तरह से रिएक्ट करते हैं। साथ ही उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा यह देखना दिलचस्प होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now