इस हफ्ते WWE रॉ(RAW) के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच का मुकाबला हुआ था। लेकिन मैच के अंत में काफी बड़ा सरप्राइज मिला था। मैच खत्म होने से पहले एलेक्सा ब्लिस ने आकर रैंडी ऑर्टन के आंख में फायरबॉल से हमला कर दिया। रैंडी ऑर्टन इस दौरान काफी कराह रहे थे और इसके बाद शो का अंत हो गया। ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैंWWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को लेकर अपडेटWWE ने अब रैंडी ऑर्टन की हालत पर अपडेट दिया है। अपडेट के अनुसार ये कहा गया है कि रैंडी ऑर्टन का चेहरा थोड़ा जल गया है। WWE ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। रैंडी ऑर्टन को जरूर इस चीज से दिक्कत हुई है। क्योंकि सीधे उनके मुंह पर आग से अटैक हुआ था। रैंडी ऑर्टन की जिस तरह से उस समय हालत हुई थी उससे लग रहा था कि उन्हें काफी दिक्कत हुई थी। लेकिन अब ये बात सामने आ गई है कि उनका चेहरा जल गया है। OH 🤬!#WWERaw @AlexaBliss_WWE @RandyOrton pic.twitter.com/cJ0GeSP3Ye— WWE (@WWE) January 12, 2021WWE TLC में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीद आग के बीच में खतरनाक मैच हुआ था। द फीन्ड तब से नजर नहीं आए है। बीच रिंग में रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को जला दिया था। इसके बाद से लगातार रैंडी ऑर्टन को टक्कर देने एलेक्सा ब्लिस रिंग में नजर आ रही है। अभी तक इन दोनों के बीच काफी अच्छे सैगमेंट देखने को मिले हैं। ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे द फीन्ड की वापसी का इंतजार भी अब सभी रिंग में कर रहे हैं। अभी तक वो नजर नहीं आए है। इस बार जब लाइट बंद हुई थी तो लगा था कि वो नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुई। रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड की ये स्टोरीलाइन काफी खतरनाक होती जा रही है। एलेक्सा ब्लिस का भी इसमें बड़ा रोल नजर आ रहा है। फिलहाल रैंडी ऑर्टन अब आने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड में अपना बदला जरूर लेंगे। उससे पहले सभी ये दुआ कर रहे हैं कि उन्हें इस चीज से ज्यादा नुकसान ना पहुंचा हो और वो रिंग में अगले हफ्ते नजर आएं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।