रेसलमेनिया 36 में रैंडी ऑर्टन और ऐज की बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। यह मैच WWE द्वारा आयोजित किए इस साल के रेसलमेनिया 36 का सबसे लंबा मैच था। रेसलमेनिया में हुए इस मैच के अंदर रैंडी ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा और इस समय वह अपना अधिकतर समय अपने घर पर बिता रहे हैं।हाल ही में रैंडी ऑर्टन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो के अंदर उन्होंने अपनी पत्नी किम ऑर्टन के साथ मिलकर कोअला चैलेंज में हिस्सा लिया और उन्होंने इस चैलेंज को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस चैलेंज को रोस्टर के अन्य रेसलर्स जैसे निकी क्रॉस एवं कैलियन डेन ने भी पूरा किया। इसके अलावा कोरी ग्रेव्स ने भी कार्मेला के साथ मिलकर इस चैलेंज को पूरा किया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार रैंडी ऑर्टन ने अपनी पत्नी किम ऑर्टन के साथ मिलकर इस कोअला चैलेंज को पूरा किया।ये भी पढ़ें-5 सुपरस्टार्स जिन्हें रेसलमेनिया में विंस मैकमैहन हमेशा पुश देते हैं..for the win #koalachallenge soooo kids are at grandmas and I’m about to snatch a track out. Anything good on Netflix for 5 min from now? @KimKlro pic.twitter.com/84PghfZiSL— Randy Orton (@RandyOrton) April 11, 2020हाल ही में आयोजित रॉ के एपिसोड में यह पूर्व चैंपियन मौजूद नहीं था। ऐज ने अपनी गर्दन में हुई इंजरी की वजह से रेसलिंग से संन्यास ले लिया था लेकिन इस साल आयोजित रॉयल रंबल पीपीवी में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की थी। ऐज की वापसी के बाद एरिना में मौजूद सभी फैंस उन्हें बहुत सपोर्ट किया था। ऐज के साथ हुआ रेसलमेनिया मैच बहुत अच्छा था और इस मैच को सभी रेसलिंग फैंस ने बहुत पसंद किया। अब कंपनी रैंडी ऑर्टन को आने वाले समय में मेन रोस्टर के किस रेसलर्स के साथ मैच लड़ने के लिए बुक करती है यह देखना बहुत मजेदार होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं