WWE Raw में पिछले हफ्ते RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल), अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओटिस) के हाथों रॉ (Raw) टैग टीम टाइटल्स को हार गए थे। अब WWE ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि RK-Bro अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में मौजूद रहेंगे।यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑर्टन और रिडल इस हार के प्रति क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वो जबरदस्त अंदाज में वापसी का प्लान बना रहे हैं। RK-Bro के अलावा अगले हफ्ते Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच भी अपनी अगली चैलेंजर डूड्रॉप के बारे में बात करेंगी।WWE@WWEMonday on #WWERaw @BeckyLynchWWE shares her thoughts on @DoudropWWE @fightbobby responds to @BrockLesnar Can #RKBro bounce back?10:30 AM · Jan 15, 20223043433Monday on #WWERaw 🔴 @BeckyLynchWWE shares her thoughts on @DoudropWWE 🔴 @fightbobby responds to @BrockLesnar 🔴 Can #RKBro bounce back? https://t.co/gAA4UrxsD8साथ ही WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के अगले चैलेंजर बॉबी लैश्ले का सैगमेंट देखने को मिलेगा। Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट का बिल्ड-अप अभी दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ रहा है, उस दृष्टि से अगले हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड धमाकेदार रहने वाला है।#)RK-Bro SummerSlam 2021 में Raw टैग टीम चैंपियंस बने थेWrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स और ओमोस रेड ब्रांड के नए टैग टीम चैंपियंस बने थे, जो उनके पास SummerSlam 2021 तक रहा। SummerSlam में उन्हें हराकर RK-Bro नए टैग टीम चैंपियन बने थे। रैंडी ऑर्टन और रिडल सिंगल्स सुपरस्टार्स के तौर पर सफलता प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन उनकी टीम को फैंस से बहुत प्यार मिला है।WWE Universe@WWEUniverseYou to see it.#SummerSlam #RKBro @RandyOrton @SuperKingOfBros5:51 AM · Aug 22, 202164151141You ❤️ to see it.#SummerSlam #RKBro @RandyOrton @SuperKingOfBros https://t.co/AUR1THwP9kऑर्टन भी कई बार अपने पार्टनर रिडल की तारीफ कर चुके हैं और उनके प्रति सम्मान भी प्रकट कर चुके हैं। SummerSlam में टाइटल्स को जीतने के बाद RK-Bro ने 5 बार अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया, लेकिन अब उन्हें हराकर अल्फा अकादमी नए चैंपियन बन चुके हैं। हालांकि गेबल पहले भी चैंपियन रह चुके हैं, लेकिन ये ओटिस द्वारा WWE में जीता गया सबसे पहला टाइटल रहा।द वाइपर और रिडल की इस हार के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि RK-Bro को अब अलग किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीम मेंबर्स के बीच धमाकेदार सिंगल्स फ्यूड शुरू हो सकती है, जिससे उनके बीच WrestleMania 38 में जबरदस्त मैच को बुक किया जा सकेगा।