कई फैंस को लगा था कि हैल इन ए सैल के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। लेकिन ऐसा नहीं क्योंकि रॉ को फैंस ने ज्यादा पसंद नहीं किया। ये एक बेकार शो नहीं था लेकिन ये इतना अच्छा भी नहीं था।
रॉ में हमें कुछ शानदार चीज़ें देखने को जरूरत मिली लेकिन इसके बावजूद कई ऐसी चीज़ें थीं जो इस शो में अच्छ नहीं हुईं। इस हफ्ते ऐसा लगा कि WWE इस हफ्ते होने वाले ड्राफ्ट से पहले रॉ में कुछ अच्छा नहीं करने वाली है। आइये जानते हैं इस शो की अच्छी और बुरी बातें।
#1 अच्छी: रुसेव को पुश दिया गया
इस हफ्ते रॉ में किंग कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन ने मिलकर बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव के ऊपर हमला किया। ये सैगमेंट शो की शुरुआत में देखने को मिला था। एक बार फिर से हमें लाना और बॉबी लैश्ले एक साथ देखने को मिले लेकिन इसके बाद रुसेव को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने रिंग में तबाही मचा दी।
वह अकेले ही अपने विरोधियों को मारने में सफल हुए और इससे ऐसा लगने लगा कि WWE उन्हें फिर से पुश देना चाहती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं