WWE Raw,7 अक्टूबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें 

Image result for becky lynch asuka green mist

कई फैंस को लगा था कि हैल इन ए सैल के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। लेकिन ऐसा नहीं क्योंकि रॉ को फैंस ने ज्यादा पसंद नहीं किया। ये एक बेकार शो नहीं था लेकिन ये इतना अच्छा भी नहीं था।

रॉ में हमें कुछ शानदार चीज़ें देखने को जरूरत मिली लेकिन इसके बावजूद कई ऐसी चीज़ें थीं जो इस शो में अच्छ नहीं हुईं। इस हफ्ते ऐसा लगा कि WWE इस हफ्ते होने वाले ड्राफ्ट से पहले रॉ में कुछ अच्छा नहीं करने वाली है। आइये जानते हैं इस शो की अच्छी और बुरी बातें।

#1 अच्छी: रुसेव को पुश दिया गया

इस हफ्ते रॉ में किंग कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन ने मिलकर बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव के ऊपर हमला किया। ये सैगमेंट शो की शुरुआत में देखने को मिला था। एक बार फिर से हमें लाना और बॉबी लैश्ले एक साथ देखने को मिले लेकिन इसके बाद रुसेव को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने रिंग में तबाही मचा दी।

वह अकेले ही अपने विरोधियों को मारने में सफल हुए और इससे ऐसा लगने लगा कि WWE उन्हें फिर से पुश देना चाहती है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 बुरी: सैथ रॉलिंस और द फीन्ड शो में नजर नहीं आए

हैल इन ए सैल के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस का सामना ब्रे वायट से हुआ था। ये मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था लेकिन इसका कोई सीधा परिणाम नहीं आया। ये मुकाबला बीच में ही रोक दिया गया था जिसके बाद फैंस को काफी गुस्सा आ गया।

इससे भी बुरी चीज़ तब हुई जब रॉ में रॉलिंस और फीन्ड नजर नहीं आए। फैंस के अनुसार दोनों रेसलर्स को शो में होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि अगर ये दोनों रेसलर्स रिंग में आते तो उन्हें फैंस बू करते।

#3 अच्छी: टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट

हैल इन ए सैल में हमें बॉक्सिंग लैजेंड टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच झड़प होते हुए दिखी। इसके बाद WWE ने ये घोषणा कर दी थी कि फ्यूरी इस हफ्ते रॉ में भी नजर आने वाले हैं।

मौजूदा हालातों को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि दोनों के बीच WWE एक मुकाबला करवाना चाहती है। इस वजह से रॉ के मेन इवेंट में फ्यूरी और स्ट्रोमैन के बीच हाथापाई हुई थी।

पूरा लाकर रूम इन दोनों को अलग करने के लिए आ गया था और अच्छी बात है ये हैं कि फैंस को भी ये सैगमेंट काफी अच्छा लगा था।

#4 बुरी: नटालिया को मिली जीत

नटालिया एक ऐसी रेसलर हैं जिनके करियर का अंत जल्द ही होते हुए दिख सकता है। वहीं दूसरी ओर लेसी इवांस का करियर कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है और अब तक उन्होंने WWE में कोई बड़ी सफलता हासिल भी नहीं की है।

इन दोनों रेसलर्स के बीच पहले ही हमें कई बार मुकाबला होते हुए दिख चुका है और रॉ में भी ऐसा ही हुआ। हैल इन ए सैल में दोनों ने एक दूसरे का सामना किया और इस मुकाबले में भी इवांस को हार मिली और इस हफ्ते रॉ में भी उन्हें ही हार झेलनी पड़ी। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था। इवांस एक बड़ी हील रेसलर हैं और WWE को उनके किरदार को ताकतवर बनाए रखने के लिए कुछ ना कुछ ख़ास करना चाहिए था।

#5 अच्छी: एलिस्टर ब्लैक ने एक नए फिनिशर का इस्तेमाल किया

काफी समय से एलिस्टर ब्लैक WWE में नजर नहीं आ रहे थे। NXT का ये सुपरस्टार एक समय पर WWE का अगला मेन इवेंट रेसलर लग रहा था लेकिन इनका इस्तेमाल अभी तक ठीक तरह से नहीं किया गया है। इस हफ्ते रॉ में ब्लैक का मैच द सिंह ब्रदर्स से हुआ था और इस मैच में दोनों भाइयों को हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच को फैंस ने ज्यादा पसंद नहीं किया था लेकिन लोग तब खुश हो गए थे जब ब्लैक ने एक नए फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल किया। ब्लैक की किक्स काफी अच्छी होती हैं लेकिन उनका ये सबमिशन मूव भी काफी अच्छा है।

#6 बुरी: मुक़ाबलों का अंत फैंस को पहले से ही पता था

इस हफ्ते रॉ में हमें लूचा हाउस पार्टी का मुकाबला एजे स्टाइल्स की द ओसी के खिलाफ होते हुए दिखा। सभी जानते थे कि इस मुकाबले में द ओसी की हार नहीं होने वाली है।

इसी के साथ सभी इस बात को जानते थे कि सिंह ब्रदर्स, एलिस्टर ब्लैक को नहीं हरा सकते हैं क्योंकि वह WWE के बड़े रेसलर हैं। ऐसा ही हम अपोलो क्रूज और रिकोशे के मैच के लिए भी कह सकते हैं।

इन सभी मुक़ाबलों के अंत का पता फैंस को पहले से ही था। अगर शो में अलग मुकाबले बुक होते तो काफी अच्छा होता।

#7 अच्छी/बुरी: बैकी लिंच को पिन किया गया

शो में हमें असुका और कायरी सेन का मुकाबला बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर से होते हुए दिखा। इस मुकाबले का कोई मतलब नहीं बना था लेकिन इसके बावजूद ये हुआ। शो में मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने लिंच और शार्लेट के खिलाफ जीत दर्ज की लेकिन इसमें असुका का बड़ा हाथ था।

उन्होंने ही लिंच के ऊपर ग्रीन मिस्ट का इस्तेमाल किया और इस वजह से उनकी टैग टीम पार्टनर को पिन करने में आसानी हुई। ये अच्छी बात है कि अब असुका और लिंच के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए दुश्मनी शुरू हो चुकी है।

हालांकि इस दुश्मनी को अलग तरीके से भी शुरू किया जा सकता था। अगर WWE असुका बनाम लिंच करवाना ही चाहती है तो उन्हें एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जितनी चाहिए थीं। इससे कई रेसलर्स को नुकसान भी हो सकता है।