8 दिन में नया चैंपियन मिलने के बाद WWE को हुआ बहुत बड़ा नुकसान, विंस मैकमैहन की मुसीबत बढ़ी

रॉ(Raw)
रॉ(Raw)

बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) ने इस हफ्ते रॉ(Raw) में द मिज(The Miz) को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली हैं। WWE चैंपियनशिप में बदलाव के बाद भी कंपनी को फायदा इस बार नहीं हुआ। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यू्अरशिप 1.884 मिलियन रही, जबकि पिछले हफ्ते की व्यूअरशिप 1.889 मिलियन थी। रेड ब्रांड के शानदार शो क बाद भी WWE को काफी नुकसान इस बार हुआ है।

यह भी पढ़ें: 5 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते उनके माता-पिता भी रेसलर रहे हैं

WWE को फिर हुआ नुकसान

रेड ब्रांड का इस हफ्ते का शो WWE चैंपियनशिप के ईर्द गिर्द ही घूमता रहा। WWE ने काफी तैयारी इसके लिए की थी और शो में तीन बार ये मैच हुआ। अंत में मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने जीत हासिल की। इतने बड़े टाइटल में बदलाव के बाद भी कंपनी को नुकसान हुआ है। एक बार फिर दो मिलियन व्यू्अरशिप नहीं पहुंच पाई है।

ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंद

WWE ने इस शो की शुरूआत 1.916 मिलियन से की थी और दूसरे घंटे में इसमें बढ़ोत्तरी भी देखने को मिली। दूसरे घंटे में इस बार व्यू्अरशिप 1.918 मिलियन हो गई थी। लेकिन तीसरे घंटे में हमेशा की तरह बुरा हाल रहा और व्यूअरशिप घटकर 1.817 मिलियन हो गई। कई महीनों बाद वैसे दूसरे घंटे की व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को मिली लेकिन कुल मिलाकर फायदा नहीं हुआ।

Raw का ये एपिसोड वैसे देखा जाए तो अच्छा रहा क्योंकि ट्विटर पर भी फैंस ने इसकी बहुत तारीफ की थी। कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स भी इस शो में देखने को मिले थे। पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने भी वापसी की और शेमस के साथ शानदार मैच लड़ा। विमेंस डिवीजन ने भी इस बार शानदार काम किया हालांकि असुका इस बार नजर नहीं आईं।

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 8 दिन में WWE को Raw में मिला नया चैंपियन, 16 साल बाद चैंपियनशिप जीतकर दिग्गज ने रचा इतिहास

व्यूअरशिप अभी भी WWE के लिए चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप शानदार रहती है और ये दो मिलियन से पार हमेशा हुई है। रेड ब्रांड का हाल अभी भी काफी बुरा है क्योंकि तीन घंटे के शो में WWE को काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment